scriptPingal Samvatsar will start the new year | #Astrology पिंगल संवत्सर से होगी नए साल की शुरुआत, ये आएगा आपके जीवन में बदलाव | Patrika News

#Astrology पिंगल संवत्सर से होगी नए साल की शुरुआत, ये आएगा आपके जीवन में बदलाव

locationरतलामPublished: Mar 18, 2023 09:06:02 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

विक्रम संवत 2080 की 22 मार्च से शुरुआत होगी। इस बार विक्रम संवत में पूरे साल में गुरु ग्रह की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।

Astrology : बुध आज से चलेंगे सीधी चाल, व्यापार में करेंगे कमाल
Astrology : बुध आज से चलेंगे सीधी चाल, व्यापार में करेंगे कमाल
रतलाम. विक्रम संवत 2080 की 22 मार्च से शुरुआत होगी। इस बार विक्रम संवत में पूरे साल में गुरु ग्रह की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। हिन्दू नववर्ष में आकाशीय सत्ता के राजा बुध, शुक्र मंत्री होंगे। युवाओं के लिए ये नवसंवत्सर बेहद शुभ होगा। आने वाला नवसंवत्सर पिंगल नाम का होगा। इस वर्ष में युवाओं को रोजगार बढ़ाने में पिंगल संवत्सर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। युवाओं की पूरे साल धर्म में आस्था आमजन की बढे़गी। इसके अलावा युवाओं के सहयोग से नई खोज देश के लिए होगी, जो भारत को विश्व गुरु बनाने की राह में सहयोगी होगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.