scriptपीएम की योजना, एमपी के 51 में से इस जिले ने मारी बाजी | PM's plan, this district of MP prevailed | Patrika News

पीएम की योजना, एमपी के 51 में से इस जिले ने मारी बाजी

locationरतलामPublished: Jun 30, 2019 01:43:27 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

पीएम की योजना, एमपी के 51 में से इस जिले ने मारी बाजी

patrika

पीएम की योजना, एमपी के 51 में से इस जिले ने मारी बाजी

रतलाम। प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के लिए संचालित की जा रही एक महती योजना में मध्य प्रदेश के 51 जिलों में से एक जिले में आखिरकार बाजी मार ही ली। अव्वल आने पर जिले के अधिकारी और कर्मचारी खुश है। इस जिले में वर्ष 2018-19 में लक्ष्य से अधिक जिला अधिकारियों ने मिट्टी के 58,251 सेम्पल एकत्र कर उनका परीक्षण भी किया और किसानों का डाटा ऑनलाइन भी दर्ज कर दिया है।
135148 किसानों के मृदा कार्ड तैयार
प्रधानमंत्री सॉयल हेल्थ कार्ड योजना में प्रदेश के 51 जिलों में सेम्पलिंग और मिट्टी परीक्षण के कार्य में रतलाम जिला पूरे प्रदेश में अव्वल रहा। बतां दे कि वर्ष 2018-19 में 58,251 सेम्पल एकत्र लक्ष्य से अधिक कर, सेम्पल का कृषि उपज मंडी लैब की मिट्टी प्रयोगशाला में परिक्षण किया गया। साथ ही 135148 किसानों के मृदा कार्ड तैयार कर ऑनलाइन पोर्टल पर भी दर्ज किए जा चुके हैंं।
101,36 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति
सहायक संचालक कृषि एवं मंडी लैब प्रभारी डीआर माहोर ने बताया कि प्रदेश के 51 जिलों में रतलाम प्रथम रहा है। लक्ष्य से अधिक सेम्पल एकत्र कर उनका परीक्षण रतलाम कृषि उपज मंडी स्थित लैब टेक्रीशियन गोपाल ओरा के नेतृत्व में पूर्ण किया गया। दूसरे नंबर नरसिंगपुर, तीसरे पर राजगढ़, चौथे पर धार और पांचवे स्थान पर खरगोन ने सेम्पल एकत्र किए है। इस साल जिले में कुल 29750 का सैम्पल का लक्ष्य था, जिसकी तुलना में छह विकासखंडों से 30156 सैम्पल एकत्रित किए गए। सभी जिलो में रतलाम ने वर्ष 2018-19 में 101,36 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति कर अव्वल रहा।
नमूने एकत्र करने में आलोट-पिपलौद पिछड़ा
जिले के छह विकासखंडों को जिला अधिकारी द्वारा अलग-अलग लक्ष्य दिए गए थे। इसकी तुलना में आलोट-पिपलौदा विकासखंड लक्ष्य अनुरूप नमूने एकत्र करने में पीछड़ गया, जबकि चार विकासखंड ने लक्ष्य से अधिक पूर्र्ति कर विभाग को अव्वल बनाने में सहयोग किया।
कहां कितने मिट्टी सेम्पल एकत्र और परीक्षण हुए

जिला लक्ष्य परीक्षण
रतलाम 58,251- 57,556
नरसिंगपुरा 54,214- 52,057
राजगढ़ 50,075- 33,453

धार 49,386-47,439
खरगोन- 47,029- 46,976

जिले छह विकासखंडों के लक्ष्य पूर्ति
विकासखंड लक्ष्य पूर्ति
रतलाम 7000- 7616
सैलाना 3000- 3117
बाजना 3000- 3148
पिपलौदा 4250- 3946
जावरा 6000-7436
आलोट 6500- 4893
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो