scriptशहर के प्राचीन त्रिवेणी मेले में आदिवासी लोक नृत्य की रहेगी धूम | prachen mela news ratlam | Patrika News

शहर के प्राचीन त्रिवेणी मेले में आदिवासी लोक नृत्य की रहेगी धूम

locationरतलामPublished: Dec 14, 2019 10:19:53 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

ग्यारह दिवसीय मेले में होंगे कवि सम्मेलन के साथ रंगारंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम हर दिन

शहर के प्राचीन त्रिवेणी मेले में आदिवासी लोक नृत्य की रहेगी धूम

शहर के प्राचीन त्रिवेणी मेले में आदिवासी लोक नृत्य की रहेगी धूम

रतलाम। इस साल ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले में प्रतिदिन रात्रि में नागरिकों के मनोरंजन के लिए नगर निगम द्वारा 17 से 27 दिसंबर तक सांस्कृतिक आयोजन होंगे। कार्यक्रमों के साथ खेल स्पर्धाओं की तिथि महापौर डॉ. सुनीता यार्दे की अध्यक्षता में आयोजित महापौर परिषद् की बैठक में तय की गई। त्रिवेणी मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत 17 दिसंबर को मेला शुभारंभ, 18 दिसंबर को आर्केस्ट्रा, 19 दिसंबर गुरूवार को जादू का शो, 20 दिसंबर को रामलीला, 21 दिसंबर को मुशायरा, 22 दिसंबर को खाटू श्याम की भजन संध्या, 23 दिसंबर को राजस्थानी लोक नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम होगा।
24 दिसंबर को कवि समेलन
मेले में 24 दिसंबर को कवि समेलन, 25 दिसबर को नृत्य नाटिका के साथ भजन संध्या, 26 दिसंबर को आदिवासी लोक नृत्यों का रंगारंग कार्यक्रम (शशांक तिवारी द्वारा) व मेले के अंतिम दिन 27 दिसंबर को श्री सत्यवीर तेजाजी महाराज की कथा आयोजित करवाये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में महापौर के अलावा महापौर परिषद सदस्य प्रेम उपाध्याय, मंगल लोढ़ा, सूरजसिंह जाट, ताराचन्द पंचोनिया, मनीषा शर्मा, रेखा जौहरी, निगम आयुक्त एसके सिंह, उपायुक्त विकास सोलंकी, कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, आरएम सक्सेना, निगम सचिव जसवंत जोशी, राजेन्द्रसिंह गेहलोत आदि उपस्थित थे।
महापौर केसरी व उज्जैन संभाग केसरी कुश्ती स्पर्धा
त्रिवेणी मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अलावा खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेले में 20 से 22 दिसंबर तक तीन दिवसीय महापौर केसरी व उज्जैन संभाग केसरी कुश्ती स्पर्धा होगी। इसके बाद 23 से 25 दिसंबर तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी स्पर्धा व 25 दिसंबर को सांयकाल मेला परिसर स्थित मानस भवन में बॉडी बिल्डिंग (शरीर सौष्ठव) स्पर्धा आयोजित करवाए जाने का निर्णय लिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो