#Ratlam कालिका माता मेले में प्लाटों के दलालों पर लगाम की तैयारी
रतलामPublished: Sep 22, 2022 11:29:23 am
महापौर प्रहलाद पटेल और राजस्व समिति ने दिए संकेत, व्यापार करने वालों को ही प्लाट देने की योजना पर चल रहा विचार


#Ratlam कालिका माता मेले में प्लाटों के दलालों पर लगाम की तैयारी
रतलाम. कालिका माता मंदिर परिसर में लगने वाले नवरात्रि मेले में हर साल दलालों का बोलबाला रहता है। इस बार इन दलालों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सुगबुगाहट तेज हो गई है। नवरात्रि मेला शुरू होने से पहले एमआईसी सदस्य और महापौर के बीच इसे लेकर महत्वपूर्ण चर्चा होने के भी संकेत सामने आए हैं।