scriptइस जिले में लाखों रुपए में खरीदी मिनी मिट्टी परीक्षण लैब कृषि विभागों में खा रही धूल | Prime Minister Swim Health Card Scheme | Patrika News

इस जिले में लाखों रुपए में खरीदी मिनी मिट्टी परीक्षण लैब कृषि विभागों में खा रही धूल

locationरतलामPublished: Jan 16, 2019 02:15:29 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

इस जिले में लाखों रुपए में खरीदी मिनी मिट्टी परीक्षण लैब कृषि विभागों में खा रही धूल

patrika

इस जिले में लाखों रुपए में खरीदी मिनी मिट्टी परीक्षण लैब कृषि विभागों में खा रही धूल

रतलाम। प्रधानमंत्री स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना अन्तर्गत इस साल भी विकासखंड स्तर पर कृषि विभाग सैंपल पहुंचाने अब तक सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं। हालात यह है कि लाखों रुपए की सरकार द्वारा विकासखंड स्तर पर कृषि विभाग को खरीद कर दी गई मिट्टी परीक्षण मिनी लैब भी धूल खा रही है। उनसे कृषि विभाग कर्मचारियों द्वारा परीक्षण नहीं किया जा रहा है। यहां तक की कई विकासखंड तो वित्तीय वर्ष के मात्र दो माह शेष है और सैंपल तक लैब पर नहीं पहुंचा पाए है।कृषि विभाग के कई विकासखंड इस साल भी मिट्टी परीक्षण की लक्ष्य पूर्ति से अब तक काफी दूर है। आलोट विकासखंड तो अब तक 6500 के लक्ष्य पर मात्र 843 ही सैंपल एकत्र कर लैब तक पहुंचा पाया है, जबकि मात्र दो माह ही लक्ष्य पूर्ति के शेष है।
हालात तो इतने खराब है कि जिले के छह विकासखंडों पर मिट्टी परीक्षण के लिए लाखों रुपए खर्च कर स्थापित की गई मिनी लैब भी धूल खा रही है। प्रधानमंत्री स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना अन्तर्गत रतलाम सहित आलोट, सैलाना, बाजना, पिपलौदा और जावरा विकासखंड में मिनी लैब स्थापित की गई थी, ताकि समय पर सैंपल विकासखंड स्तर पर किसानों को मिल सके, लेकिन हालात इतने खराब है कि उन्हे अब कोई देखने वाला तक नहीं है। खेर यह बात अलग है कि कृषि उपज मंडी स्थित मिट्टी प्रयोग शाला में अब तक जितने सैंपल पहुंचे है, उनका परीक्षण हो चुका है। तीन विकासखंड लक्ष्य से अधिक सैंपल पहुंचा चुके हैं तो तीन विकासखंड अब भी पिछड़े हुए है।
जिला विकासखंडों के यह हाल है
स्वाइल हेल्थ कार्ड नोडल अधिकारी डीआर माहौर ने बताया कि जिले में 30500 का इस साल लक्ष्य है। तीन विकासखंड रतलाम में 7000 की तुलना में 7215 सैंपल, सैलाना में 3000 की तुलना में 3450 और बाजना में 3000 की तुलना में 3050 सैंपल लैब पहुंच चुके है और परीक्षण भी हो चुका है। तीन विकासस खंडों में आलोट से अब तक मात्र 843 सैंपल ही पहुंचे हैं और पिपलौदा व जावरा भी लक्ष्य की करीब है। आलोट सहित तीन विकासखंडों से नहीं पहुंचे अब तक लक्ष्य अनुसार मिट्टी के सैंपल लैब, आलोट में 6500 का लक्ष्य अब तक पहुंचे 843 सैंपल पहुंचे ।
मिट्टी सैंपल में जिले की स्थिति
विकासखंड लक्ष्य पूर्ति
आलोट 6500 843
जावरा 4500 2673
पिपलौदा 4500 3293
सैलाना 3000 3450
रतलाम 7000 7215
बाजना 3000 3050

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो