script2017 से चल रहा था घपला: अतिथि सत्कार में लाख का घोटाला, विजिलेंस ने मारा छापा | railway | Patrika News
रतलाम

2017 से चल रहा था घपला: अतिथि सत्कार में लाख का घोटाला, विजिलेंस ने मारा छापा

2017 से चल रहा था घपला: अतिथि सत्कार में लाख का घोटाला, विजिलेंस ने मारा छापा

रतलामOct 13, 2019 / 05:55 pm

Yggyadutt Parale

2017 से चल रहा था घपला: अतिथि सत्कार में लाख का घोटाला, विजिलेंस ने मारा छापा

2017 से चल रहा था घपला: अतिथि सत्कार में लाख का घोटाला, विजिलेंस ने मारा छापा

रतलाम। रेल मंडल में 2017 से अतिथि सत्कार के नाम पर निकलने वाले रुपए में करीब 30 लाख रुपए के घपले होने का मामला सामने आया है। मामले में मुंबई मुख्यालय से आए दो सदस्यों वाले विजिलेंस के दल ने छापा मारकर गड़बड़ी के सभी दस्तावेज जब्त कर लिए है। जांच जारी रहने तक वाणिज्य विभाग के कार्यालय अधीक्षक परवेज को निलंबीत कर दिया गया है। मामले में बड़ी बात ये है कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से किसी प्रकार की पुछताछ शुरू नहीं हुई है।

इस तरह समझे इसको
रेलवे में विभिन्न अवसर पर रेलमंत्री, महाप्रबंधक, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष से लेकर सदस्य आदि दौरे पर आते है। उनके आयोजन के दौरान सत्कार, भोजन आदि पर लाखों रुपए व्यय किए जाते है। इसमे आकस्तिक रुप से मिसलेनियस विभाग रुपए निकालता है। इसी के प्रभारी कार्यालय अधीक्षक परवेज खान को बना रखा था। आरोप है कि परवेज ने ही करीब 30 लाख रुपए की गड़बड़ की है। उदाहरण के लिए एक लाख रुपए मंच आदि के लिए इंजीनियरिंग विभाग ने निकाले व 80 हजार रुपए का व्यय हुआ तो बिल लगाकर शेष 20 हजार रुपए वित्त विभाग में जमा करके सूचना दे देते है। बस जो इस तरह से विभिन्न विभाग के रुपए बचे उस राशि में ही आरोप है कि परवेज ने 2017 से अब तक गड़बड़ की।

इनके नेतृत्व में आई विजिलेंस
रेलवे मंडल कार्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के एक अधिकारी ने नाम नहीं प्रकाशन के निवेदन के साथ बताया कि मुंबई विजिलेंस विभाग में पदस्थ इन्सपेक्टर गरुड़ कुमार के नेतृत्व में दो सदस्यों का दल सितंबर के अंतिम सप्ताह में आया था। उसी दल ने छापामारी की व भुगतान से जुड़ी सभी फाइलों को जब्त किया है। इस मामले में शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर ने वित्त विभाग व इंजीनियरिंग विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक भी की है।

नियमानुसार किया आयोजन
सभी कार्य नियम अनुसार हुए है। ये विभाग का आंतरिक मामला है। इस प्रकार की कोई जांच चल रही है, इसकी जानकारी नहीं है।
आरएन सुनकर, डीआरएम, रतलाम मंडल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो