scriptये कैसी जीआरपी: छात्र की मौत की सूचना के बाद भी कागजों और वाहनों की तलाशी में लगी जीआरपी | Railway and GRP police | Patrika News

ये कैसी जीआरपी: छात्र की मौत की सूचना के बाद भी कागजों और वाहनों की तलाशी में लगी जीआरपी

locationरतलामPublished: Jan 15, 2019 06:29:48 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

ये कैसी जीआरपी: छात्र की मौत की सूचना के बाद भी कागजों और वाहनों की तलाशी में लगी जीआरपी

patrika

ये कैसी जीआरपी: छात्र की मौत की सूचना के बाद भी कागजों और वाहनों की तलाशी में लगी जीआरपी

नौगांवां रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटे युवक का शव उठाने में हुई देरी का मामला

रतलाम. जिस समय रेलवे बोर्ड अध्यक्ष वीके यादव रतलाम सहित देशभर के डीआरएम को यात्री सुरक्षा व सुविधा के निर्देश दे रहे थे, उसी समय मंडल मुख्यालय से १६ किमी दूर नौगांवां रेलवे स्टेशन पर एक छात्र का शव तीन घंटे तक जीआरपी के इंतजार में पड़ा रहा है। ये घटना रविवार को उस समय हुई जब वह मेमो ट्रेन से उतरकर पटरी पार कर रहा था, उसी समय दूसरी ओर से आ रहे इंजन की चपेट में आ गया।

छात्र आयुष इंदौर से मकर संक्रंाति मनाने के लिए घर आ रहा था, इसी दौरान हादसा हुआ, युवक का शव तीन घंटे तक ट्रैक पर सिर्फ इसलिए पड़ा रहा क्योंकि जीआरपी हादसे के तीन घंटे बाद तक मौके पर नहीं पहुंच पाई थी।

मिनट टू मिनट
– दोपहर १२.२५ बजे मेमो ट्रेन नौगावां रेलवे स्टेशन में एंटर हुई।
– ट्रेन १२.२७ से १२.२८ तक स्टेशन पर रुकी।
– ट्रेन से मृतक आयुष उतरा व ब्रिज नहीं होने से पटरी पार करके गांव की ओर चला।
– सामने से तेज गति से आते इंजन में आयुष आया व घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
– १२.३५ बजे नौगावां स्टेशन मास्टर को इंजन के चालक ने सूचना दी।
– स्टेशन मास्टर ने देखा व दोपहर ०१ बजे रतलाम स्टेशन मास्टर को सूचना दी।
– चार लाइन का मेमो लिखने में स्टेशन मास्टर ने २० मिनट का समय लगाया।
– दोपहर १.२० बजे जीआरपी को मेमो सौंपा गया।
– जीआरपी पहले नौगावा ंजाने के लिए ट्रेन है या नहीं ये तलाशती रही।
– बाद में २.२० बजे रतलाम से रवाना हुई।
– १.२० बजे से २.२० बजे तक जीआरपी मृतक के पास जाने के लिए रवाना ही नहीं हुई।
————————-

इसलिए गंभीर है ये मामला

बड़ी बात तो ये है कि जब रेलवे अध्यक्ष यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा की बात कर रहे थे, तब ही ये हादसा हुआ। अमानवीयता ये कि शव तीन घंटे तक पटरी पर पड़ा रहा, लेकिन समय पर जीआरपी नहीं पहुंची। परिजन को शव के पास जाने से रोक दिया गया। मकर संक्रांति के लिए बेटा घर आ रहा था, लेकिन ब्रिज नहीं होने की वजह से पटरी ही पार करके आना नौगांवां के यात्रियों की मजबूरी है। इसके चलते ही दुर्घटना हुई।

हमने गंभीरता से लिया है
हमने मामले को गंभीरता से लिया है। भविष्य में इस प्रकार की देरी नहीं हो इसके लिए सभी को सख्त निर्देश दिए हंै।
– अभिषेक गौतम, थाना प्रभारी, जीआरपी

सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी

रतलाम. जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम पंचायत बिबड़ौद के सरपंच के खिलाफ पंचों ने मोर्चा खोल दिया है। सरपंच को पद से हटाने के लिए १६ पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के संबंध में एक पत्र सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सौपा है। इसमें सभी ने सरपंच पर कई प्रकार की अनियमितताओं के आरोप लगाए है, जिसके चलते अब पद से पृथक करने की मांग की है।
पंचायत के १६ पंच शिकायत लेकर यहां पहुंचे थे। उनका कहना था कि सरपंच गुलाबबाई पंचायत में पंचों की मर्जी के बगैर अपने हिसाब से काम कराती है। उनके द्वारा लाखों रुपए के सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत कराए गए है लेकिन वे काम भी अब तक अधूरे पड़े है। मांगलिक भवन को लेकर भी कोई ठेकेदार काम करने के लिए तैयार नहीं है। इसके पीछे कारण कमीशन मांगना बताया जा रहा है। वहीं गरीब लोगों के राशन कार्ड भी नहीं बन रहे है। सभी ने सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए तारीख तय करने के संबंध में पत्र यहां सौंपा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो