scriptBREAKING रेलवे ने 6 साप्ताहिक ट्रेन को निरस्त किया | Railway canceled 6 weekly trains | Patrika News

BREAKING रेलवे ने 6 साप्ताहिक ट्रेन को निरस्त किया

locationरतलामPublished: Nov 30, 2021 06:53:37 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

दिसंबर से फरवरी तक नहीं चलेगी यात्री ट्रेन

railways.jpg

Indian Railways: 6 से 10 दिसम्बर तक ये 35 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखिए पूरी लिस्ट

रतलाम. रेलवे ने विभिन्न स्टेशन से होकर चलने वाली कुछ यात्री ट्रेन को दिसंबर माह से फरवरी माह तक के लिए निरस्त कर दिया है। रेलवे प्रवक्ता खेमराज मीणा के अनुसार रेल मंडल की कुल छह यात्री ट्रेन को निरस्त किया गया है। इतना ही नहीं, जयपुर – जोधपुर के बीच कार्य के चलते इंदौर से चलने वाली ट्रेन जोधपुर – जयपुर के बीच निरस्त रहेगी।
Railway Recruitment 2021 : रखते हैं निम्न तकनीक योग्यता तो रेलवे में निकली भर्ती दे रही नौकरी का मौका, इस तिथि तक करें आवेदन
ट्रेन नंबर 09111 वलसाड-हरिद्वार साप्ताहिक विशेष ट्रेन जो प्रत्येक मंगलवार को चल रही है, 7 दिसंबरसे 22 फरवरी 2022 तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार टे्रन नंबर 09112 हरिद्वार-वलसाड साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक 8 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 09017 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल 1 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 तक रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09018 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस- साप्ताहिक स्पेशल 2 दिसंबर से 24 फरवरी 2022 तक निरस्त रहेगी।
indian-railway-recruitment.jpg
ट्रेन नंबर 04309 उज्जैन-देहरादून द्वि-साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक जो बुधवार और गुरुवार को चलती है अब 2 दिसंबर से 24 फरवरी 2022 तक रद्द रहेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 04310 देहरादून-उज्जैन द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन जो प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को चलती है अब 1 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 निरस्त रहेगी।
train2.jpg
16 दिन का लम्बा रेल ब्लॉक

उत्तर पश्चिम रेल के जोधपुर जयपुर रेल मार्ग के बीच रेल दोहरीकरण कार्य के चलते 14 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक रेल ब्लॉक की घोषणा की गई है। उक्त कार्य के कारण ट्रेन के फेरे रद्द/आंशिक रद्द और मार्ग परिवर्तन के चलते रेल मंडल की ट्रेन भी प्रभावित हुई है।
– ट्रेन नंबर 12466 इन्दौर जोधपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट 20 दिसम्बर से लेकर 30 दिसम्बर तक केवल इन्दौर से जयपुर के बीच ही चलेगी, जयपुर से जोधपुर के बीच रद्द रहेगी।

– ट्रेन नंबर 12465 जोधपुर इन्दौर प्रतिदिन सुपरफास्ट दिनांक 19 दिसम्बर से लेकर 29 दिसम्बर तक केवल जयपुर से इन्दौर के बीच ही चलेगी, जोधपुर से जयपुर के बीच रद्द रहेगी।
special_train.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो