script200 ट्रेन : इन 12 शर्तो को पूरा किए बगैर नहीं कर पाएंगे यात्रा, यहां पढे़ं बदले नियम को | railway change journey rules for passenger | Patrika News

200 ट्रेन : इन 12 शर्तो को पूरा किए बगैर नहीं कर पाएंगे यात्रा, यहां पढे़ं बदले नियम को

locationरतलामPublished: May 21, 2020 10:04:20 am

Submitted by:

Ashish Pathak

1 जून से भारतीय रेलवे ने 200 ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेन में यात्रा करना इतना भी आसान नहीं है। रेलवे ने यात्रियों के लिए 30 जून तक इन ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है, इसमे यात्रा के पहले रेलवे ने कुछ जरूरी 12 शर्ते रखी है, इनका पालन करने के बाद ही यात्री अपनी यात्रा कर पाएंगे। जो 200 ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, उनमे से 22 यात्री ट्रेन का रतलाम में ठहराव होगा।

200 ट्रेन : यात्रा के पहले रेलवे ने रखी 12 शर्ते, यहां पढे़ं इनको

200 ट्रेन : यात्रा के पहले रेलवे ने रखी 12 शर्ते, यहां पढे़ं इनको

रतलाम. 1 जून से भारतीय रेलवे ने 200 ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेन में यात्रा करना इतना भी आसान नहीं है। रेलवे ने यात्रियों के लिए 30 जून तक इन ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है, इसमे यात्रा के पहले रेलवे ने कुछ जरूरी 12 शर्ते रखी है, इनका पालन करने के बाद ही यात्री अपनी यात्रा कर पाएंगे। रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार जो 100 ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, उनमे से 22 यात्री ट्रेन का रतलाम में ठहराव होगा। इन ट्रेन में यात्रियों को पानी भोजन नहीं मिलेगा व बेडरोल की सुविधा भी नहीं रहेगी। इसके अलावा सिर्फ मरीज व दिव्यांग यात्रियों को टिकट में रियाायत दी जाएगी। टिकट निरस्त करवाने पर पूर्व के नियम लागू रहेंगे।
हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

Workers special train, railway and administration may be preparing soon from Bina
IMAGE CREDIT: patrika
रेलवे ने 22 मार्च से यात्री ट्रेन को चलाना बंद कर दिया था। कोरोना वायरस के संक्रमण को बढऩे से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में रेलवे ने सभी यात्री ट्रेन को बंद कर दिया था। इसके बाद सबसे पहले विभिन्न राज्यों में फंसे हुए श्रमिकों या मजदूरों को लाने के लिए रेलवे ने श्रमिक ट्रेन की शुरुआत की। इसके बाद 30 जोड़ी यात्री ट्रेन को चलाने की शुरुआत की जो राजधानी एक्सपे्रस के स्तर की है। अब इसमे बढ़ोतरी करते हुए रेलवे ने 200 यात्री ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया, जो 1 जून से शुरू होगी। इन ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्रियों को कई प्रकार के नियम मानना होगा।
एक मई से चलेगी ट्रेन, इन स्टेशन पर होगा ठहराव

IRCTC E-Ticket SCAME NEWS; गुजरात में हुआ देश का सबसे बड़ा रेल इ-टिकट घोटाला
रेलवे के इन नियम का पालन करना होगा जरूरी

1 – शुरुआती निर्णय अनुसार इन ट्रेन को 30 जून तक चलाया जाएगा, बीच में इसके विस्तार का निर्णय लिया जा सकता है।
2 – यात्री किराया सामान्य रहेगा, अर्थात अतिरिक्त किराया नहीं रहेगा।

3 – ट्रेन में यात्रा के लिए टिकट की बिक्री या आरक्षण सिर्फ ऑनलाइन आईआरसीटीसी के माध्यम से होगा।

4 – जोनल रेलवे चाहे तो टिकट खिड़की से भी कुछ आरक्षण करने की सुविधा दे सकते है।
5 – आरएससी के टिकट दिए जा सकते है, लेकिन प्रतिक्षा सूची के टिकट जारी नहीं किए जाएंगे।

6 – गुरुवार सुबह 10 बजे से टिकट में टिकट की आरक्षण प्रकिया शुरू होगी।
7 – ट्रेन में यात्रा के लिए तत्काल टिकट की सुविधा नहीं रहेगी।

8 – करंट टिकट सिर्फ ऑनलाइन मिलेंगे।

9 – दिव्यांग व मरीज को मिलने वाली रियायत दी जाएगी।

10 – स्कूली व कॉलेज के विद्यार्थियों, खिलाडि़यों आदि को कोई रियायत नहीं दी जाएगी।
11 – केटरिंग की सुविधा नहीं रहेगी, अर्थात यात्रियों को पानी भोजन साथ लेकर चलना होगा।

12 – यात्रियों को बेडरोल की सुविधा नहीं दी जाएगी। अर्थात अपनी चादर कंबल साथ लेकर चलना होगा।
VIDEO इंदौर से रेलवे कर रहा श्रमिक ट्रेन चलाने की तैयारी

railway1.jpg
22 ट्रेन का होगा रतलाम में ठहराव

02926 अमृतसर – बान्द्रा पश्चिम एक्सप्रेस
02925 बान्द्रा – अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस

09165 अहमदाबाद – दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस
09166 दरभंगा – अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस
09167 अहमदाबाद – वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस
09168 वाराणसी – अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस

02904 अमृतसर – मुम्बई स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस
02903 मुम्बई – अमृतसर स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस

09041 बान्द्रा – गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस
09042 गाजीपुर सिटी – बान्द्रा साप्ताहिक एक्सप्रेस
02955 मुम्बई – जयपुर एक्सप्रेस
02956 जयपुर – मुम्बई एक्सप्रेस

02947 अहमदाबाद – पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस
02948 पटना – अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस

02283 एर्नाकुलम – हजरत निजामुद्दीन दुरन्तो साप्ताहिक
02284 हजरत निजामुद्दीन – एर्नाकुलम दुरन्तो साप्ताहिक
09037 बान्द्रा – गोरखपुर अवध एक्सप्रेस
09038 गोरखपुर – बान्द्रा अवध एक्सप्रेस

09039 बान्द्रा – मुज़्ज़फ़रपुर अवध एक्सप्रेस
09040 मुज़्ज़फ़रपुर – बान्द्रा अवध एक्सप्रेस

02917 अहमदाबाद – हजरत निजामुद्दीन गुजरात संपर्क क्रांति
02918 हजरत निजामुद्दीन – अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो