scriptरेलवे अस्पताल द्वारा पेंशनरों की उपेक्षा | Railway hospital ignored pensioner | Patrika News

रेलवे अस्पताल द्वारा पेंशनरों की उपेक्षा

locationरतलामPublished: Feb 15, 2020 06:48:06 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

अब पेंशनर करेंगे अस्पताल के खिलाफ आंदोलन, वार्षिक सम्मेलन मई में आयोजित करने का निर्णय

Railway hospital ignored pensioner

Railway hospital ignored pensioner

सेंट्रल गवर्नमेंट एवं रेलवे पेंशनर ( आयकर, रेलवे, बीएसएनल ) एसोसिएशन की वर्ष 2020 की प्रथम मासिक बैठक शनिवार को दो बत्ती स्थित निजी होटल में संपन्न हुई।बैठक में रेलवे अस्पताल द्वारा पेंशनरों की उपेक्षा करने पर प्रदर्शन करने का निर्णय लेते हुई मई माह में वार्षिक सम्मेलन करने का निर्णय हुआ।
Nizamuddin, Jabalpur, Shridham Express, Train Canceled, Indian Railways, Faridabad, Janshatabdi, Habibganj, Intercity
IMAGE CREDIT: patrika
रतलाम। सेंट्रल गवर्नमेंट एवं रेलवे पेंशनर ( पोस्टल, आयकर, रेलवे, बीएसएनल ) एसोसिएशन की वर्ष 2020 की प्रथम मासिक बैठक शनिवार को दो बत्ती स्थित निजी होटल में संपन्न हुई। बैठक की जानकारी देते हुए सेंट्रल गवर्नमेंट एवं रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र व्यास, सचिव एचएन जोशी ने बताया कि बैठक में रेलवे अस्पताल द्वारा पेंशनरों की उपेक्षा करने पर प्रदर्शन करने का निर्णय लेते हुई मई माह में वार्षिक सम्मेलन करने का निर्णय हुआ।
Railway: रेलवे द्वारा बनाई गई 25 मीटर ऊंची ब्रिज नंबर-83 की सामने आई यह हकीकत
व्यास ने बताया कि वर्ष 2020 की प्रथम मासिक बैठक कामरेड गोविंदलाल शर्मा, संरक्षक हंशी शिवानी की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में रेलवे पेंशनर एवं गायक गिरीशचंद्र शर्मा को सिंगापुर में आयोजित गायन स्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त होने पर शॉल,श्रीफल, स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। पेंशनर महिला समिति का अध्यक्ष प्रेमलता जैन, सांस्कृतिक समिति का अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी, खेलकूद समिति का प्रभारी एमए खान को मनोनीत किया गया। सदस्य अभियान 2020 की सदस्यता 50 पेंशनरों ने ग्रहण की।
RAILWAY : बोरिया-बिस्तर समेटकर गई कंपनी, ‘पानी’ पर असमंजस में IRCTC
कई पद रिक्त पड़े हुए
कॉमरेड शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे अस्पताल में पेंशनरों की उपेक्षा की जा रही है। कई घंटों लाइन में लगना पड़ता है। आज पूरा अस्पताल एक चिकित्सक के भरोसे चल रहा है। कई पद रिक्त पड़े हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का भी स्थानांतरण हो गया है। अस्पताल में पेंशनरों का समय निर्धारित किया जाए। मांगों का निदान नहीं किया जाता है तो पेंशनर एसोसिएशन रेलवे अस्पताल पर प्रदर्शन करेगा।
RAILWAY : बोरिया-बिस्तर समेटकर गई कंपनी, ‘पानी’ पर असमंजस में IRCTC
इन्होंने दिया संबोधन
बैठक को आई एल पुरोहित, एचएन जोशी, आदि ने भी संबोधित किया। एसोसिएशन के पदाधिकारी आईएल पुरोहित, रामखेलावन खूमाऊ, एसएल बोरासी, एस एल बाथव, आरके श्रीवास्तव, जगदीश श्रीवास्तव, कैलाश छपरी, रमेशचंद्र शुक्ला, सुभाष व्यास, वी टी नेहलानी, एमएम कुरैशी, मुकेश शुक्ला, भूपेंद्र व्यास, अशोक व्यास, कमलजीतसिंह, संतोष निशा, कल्पना शर्मा, लक्ष्मी चौहान ,रामलाल डी, आदि उपस्थित थे।
Indian Railway: हैदराबाद दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस का साथ छोड़ेगी तीन दशक पुरानी यह ट्रेन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो