scriptब्रेकिंग न्यूज: 500 करोड़ खर्च कर रेलवे बनाएगी फास्ट स्पीड प्रोजेक्ट | Railway Speed Project | Patrika News

ब्रेकिंग न्यूज: 500 करोड़ खर्च कर रेलवे बनाएगी फास्ट स्पीड प्रोजेक्ट

locationरतलामPublished: Feb 19, 2020 05:11:32 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

तेज गति की टे्रन चले इसके लिए कई सेक्शन के रेलमार्ग पर होगा कार्य

ब्रेकिंग न्यूज: 500 करोड़ खर्च कर रेलवे बनाएगी फास्ट स्पीड प्रोजेक्ट

नहर में नहीं आया पानी, रबी फसल को लेकर चिंता में तीन हजार किसान,नहर में नहीं आया पानी, रबी फसल को लेकर चिंता में तीन हजार किसान,ब्रेकिंग न्यूज: 500 करोड़ खर्च कर रेलवे बनाएगी फास्ट स्पीड प्रोजेक्ट

रतलाम। रेल मंडल में तेज गति से ट्रेन चले व यात्रियों की यात्रा सुरक्षित रहे इसके लिए रेलवे ट्रैक को मजबूत करने को फास्ट स्पीड प्रोजेक्ट को मंजूर किया गया है। इसके लिए बजट में करीब 500 करोड़ रुपए का प्रावधान रेल बजट में मंजूर किया गया है। यह राशि से रेलवे अलग-अलग मंडल में काम करेगा।

रेलवे का दावा है कि वो यात्रियों को आरामदायक यात्रा कराने के लिए दृढ़प्रतिज्ञा को पूरा करता है। इसी के अंतर्गत रेलवे की योजना दिल्ली से लेकर मुंबई तक पहले चरण में 150-160 किमी की गति व बाद में 200 किमी की गति से ट्रेन चलाने की है। इतनी गति की ट्रेन चलाने के लिए यह जरूरी है कि विभिन्न सेक्शन में रेलवे ट्रैक मजबूत हो। इसी के अंतर्गत भारी भरकम राशि का प्रावधान करके रेलवे इन ट्रैक को मजबूत करने जा रहा है।

यह कार्य करेगा रेलवे

इस राशि से फास्ट स्पीड प्रोजेक्ट में रेलवे विभिन्न सेक्शन में नई लूप लाइनों का निर्माण करेगा। इसके अलावा पुरानी लाइन का का विस्तार, उच्च् श्रेणी की पटरियां, नए स्लीपर, अत्याधुनिक पॉइंट, डीप स्क्रिनिंग तथा सिग्नल में कार्य करेगा। रेलवे की योजना अनुसार विभिन्न सेक्शन में 75 से 120 प्रतिघंटे की गति को बढ़ाकर 130 से 150 किमी प्रतिघंटा की गति से ट्रेनें चलाई जाना है। इतना ही नहीं भविष्य में 200 किमी प्रतिघंटा गति की योजना पर भी काम होगा।

यहां होगा रेलवे में कार्य

सेक्शन – स्वीकृत राशि

चंदेरिया – नीमच – 6.52 करोड़
चंदेरिया – भोपाल व इंदौर-उज्जैन – 20 लाख

नागदा – भोपाल व देवास – मक्सी – 5 करोड़
नागदा – भोपाल व इंदौर-उज्जैन – 1.69 करोड़

नागदा – भोपाल – 1.62 लाख
गोधरा – नागदा – 5 करोड़

नागदा-भोपाल – 2 करोड़
गोधरा-रतलाम – 20 लाख

चंदेरिया-रतलाम – 2.66 करोड़
गोधरा-नागदा – 11.35 करोड़

गोधरा नागदा – 4.50 करोड़
इंदौर-देवास-उज्जैन – 6.06 करोड़

गोधरा-नागदा – 1.03 करोड़
चंदेरिया-रतलाम – 2.40 करोड़

नागदा-भोपाल – 1.93 करोड़
नागदा-भोपाल व इंदौर-देवास – 11.06 करोड़

गोधरा-नागदा – 34.52 करोड़

राशि मिलते ही कार्य की शुरुआत

यात्री सुरक्षा व ट्रेनों को गति देने के लिए फास्ट स्पीड योजना में करीब 500 करोड़ रुपए की राशि बजट में मंजूर हुई है। राशि मिलते ही कार्य की शुरुआत मंडल में कर दी जाएगी।

– विनित गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक

ट्रेंडिंग वीडियो