scriptRain became a disaster... Soybean started rotting in waterlogged field | बारिश बनी आफत... पानी भरे खेतों में सडऩे लगी सोयाबीन | Patrika News

बारिश बनी आफत... पानी भरे खेतों में सडऩे लगी सोयाबीन

locationरतलामPublished: Oct 09, 2022 12:42:49 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रतलाम/ग्रामीण। अन्नदाता के सिर से संकट के बादल छटने का नाम नहीं ले रहे हैं, पिछले तीन दिन से अंचल के अलग-अलग क्षेत्रों में हो रही बारिश ने किसानों को कमर तोड़ दी है। हालात यह है कि पानी भरे खेतों में फसल कटी पड़ी है, किसान उठा नहीं पा रहे हैं, कहीं फलियों में सडऩ तो कहीं अंकुरण होने लगा है। किसानों के साथ संगठन और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रशासन से सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजे देने की मांग की है। रात्रि में 6 घंटा बिजली रही गुल मेवासा. लगातार बारिश का सिलसिला जारी है,

Rain became disaster Soybean
बारिश बनी आफत... पानी भरे खेतों में सडऩे लगी सोयाबीन
बारिश बनी आफत, सड़ रही सोयाबीन
सुखेड़ा. बारिश ने किसानों को कमर तोड़ कर रखी दी है, खेतों में सोयाबीन की फसल कटाई के साथ निकाली भी जा रही है, लेकिन तीन-चार दिन से रुक रुक कर हो रही आफ़त की बारिश ने नाक में दम कर दिया है। किसानों का कहना है कि 450-500 रुपये प्रति मजदूरी देकर सोयाबीन कटाई जा रही है, किन्तु बारिश के कारण खेतों से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं, जिससे गलन की स्थिति बन गई है। तीन-चार दिन यह स्थिति रहीं तो काफी नुकसान होने का अनुमान है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.