रतलामPublished: Oct 09, 2022 12:42:49 pm
Gourishankar Jodha
रतलाम/ग्रामीण। अन्नदाता के सिर से संकट के बादल छटने का नाम नहीं ले रहे हैं, पिछले तीन दिन से अंचल के अलग-अलग क्षेत्रों में हो रही बारिश ने किसानों को कमर तोड़ दी है। हालात यह है कि पानी भरे खेतों में फसल कटी पड़ी है, किसान उठा नहीं पा रहे हैं, कहीं फलियों में सडऩ तो कहीं अंकुरण होने लगा है। किसानों के साथ संगठन और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रशासन से सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजे देने की मांग की है। रात्रि में 6 घंटा बिजली रही गुल मेवासा. लगातार बारिश का सिलसिला जारी है,