scriptसरकारों और फिल्मों में किया समाज का गलत चित्रण…पढ़े पूरी खबर किसने कही ये बात | Rajput Samaj Ratlam Latest News | Patrika News

सरकारों और फिल्मों में किया समाज का गलत चित्रण…पढ़े पूरी खबर किसने कही ये बात

locationरतलामPublished: Nov 11, 2018 10:58:46 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

सरकारों और फिल्मों में किया समाज का गलत चित्रण…पढ़े पूरी खबर किसने कही ये बात

patrika

सरकारों और फिल्मों में किया समाज का गलत चित्रण…पढ़े पूरी खबर किसने कही ये बात

रतलाम। सरकारों और फिल्मों में समाज का गलत चित्रण किया है, लेकिन हम संगठित होकर सशक्त होंगे तभी हमारा पुराना गौरव लौटेगा। क्षत्रिय समाज ने हमेशा देने का कार्य किया है, अपनी प्रतिभा व कौशल से समाज व देश को उन्नति के रास्ते पर पहुंचाने का कार्य किया है। सामाजिक समरसता के साथ संगठित होने की आवश्यकता है। नारी के सम्मान से ही समाज की उन्नति हो सकती है, क्षत्रिय समाज ने सदैव नारी को पूजा कर सम्मान दिया है। वर्तमान समय में राजपूत समाज को गौरवशाली इतिहास की जानकारी से नई पीढ़ी को अवगत कराने की आवश्यकता है।
यह बात वरिष्ठ समाजसेवी युधिष्ठिरसिंह हाडा कोटा ने श्री सज्जन क्षत्रिय समाज परिषद व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में आयोजित समाज मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रमुख वक्ता के रूप में व्यक्त किए। राजपूत बोर्डिंग परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री सज्जन क्षत्रीय समाज परिषद के संरक्षक व सैलाना महाराज विक्रमसिंह राठौर, परिषद अध्यक्ष ओमअच्युतमसिंह, रतलाम जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जुझारसिंह जोधा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाशाली व समाजसेवा करने वाले 87 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्था कोषाध्यक्ष अजीतसिंह बोरदिया, शक्ति सिंह, जयराज सिंह, तेजपाल सिंह, गुरुप्रताप सिंह, आरके सिंह, लोकेन्द्रसिंह, अवधेशप्रताप सिंह, शैलेन्द्रसिंह अमलेटा, गौरव सिंह, कुशपाल सिंह, वीरेंद्रप्रताप सिंह, गजेंद्र सिंह, एमएस पुरावत आदि उपस्थित थे। संचालन नारायणसिंह चिकलाना व आभार धर्मेंद्रसिंह बागेड़ी ने व्यक्त किया।
ये हुए सम्मानित
कार्यक्रम में हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर साक्षी राठौर, हायर सेकंडरी में भूपेन्द्र सिंह, स्नातक में भाग्यशालिनी पुरावत, मेडिकल में प्रवेश पाने वाले शक्तिराज सिंह, पीएचडी करने पर डॉ प्रियंका चौहान, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी सिंह, डॉ आनन्द कुशवाह, रक्तदान शिविर के लिए अनिलसिंह राठौर अमलेटा, समाज को संगठित करने के लिए तृप्ति सिंह, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंहएशिक्षा के क्षेत्र में रघुवीर सिंह सोलंकी, गजेंद्र सिंह राठौर, समाजसेवा के लिए नाहर सिंह पंवार, मनीषसिंह सक्तावत, डॉ आरपी सिंह, नरेन्द्रसिंह सिसोदिया, नारायणसिंह चिकलाना के अलावा ग्राम मेघपुरा लूनी के 15 युवा जिनका सेना में चयन हुआ है। कुल 87 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
इन प्रतिभाओं के किया सम्मान
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली प्रतिभागियों में हाईस्कूल में उत्कृष्ट रहने वाले स्नेहा चौहान, युवराजसिंह राठौर, योगेश्वरी राठौर, हर्षिता सिसोदिया, गोरेश्वरी सिंह, महिमा चौहान, दिव्यांशी चौहान, आंचल नाथावत, रूद्रप्रतापसिंह, प्रयागराज सोलंकी, निकिता कवर, नीलम सोनगरा, धु्रवराजसिंह, रितिका कुमारी, मनीषा कुमारी, साक्षी राठोर, हायर सेकेंडरी में उत्कृष्ट रहने वाले भूपेंद्र सिंह, चंद्रवीरसिंह, राजवीरसिंह, चेतनसिंह, विभाकुंवर, देवेंद्रसिंह, युवराजसिंह, राजनंदिनी, धु्रवी सिसोदिया, रीतिका चौहान, जयदीपसिंह, राधाकुमारी, अंजली तोमर, उर्वशी राठौर, अर्पिता सिंह, शैलजा कुंवर, पूर्णिमा सिंह, धीरज सिंह, प्रिया सिंह, दीपिका राठौर, प्रदीपसिंह, दिलीपसिंह, मुस्कान सोनगरा, भूपेंद्रसिंह स्नातक में उत्कृष्ट रहने वाले इतिशा चौहान, कनिष्का चौहान, भाग्यशालीनी पुरावत, नवनीत सिंह, खेलो में उत्कृष्ट कार्य करने वालो में कीर्ति सिंह, युवराज सिंह, यशवर्धन सिंह शक्तावत, मान्यता सिंह चुंडावत, श्रुति परिहार, हेमेंद्र सिंह, मिताली कुमारी, यूपीका सिसोदिया, माधुरी सोनगरा, मेघराज सिंह का सम्मान किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो