scriptरतलाम में करोड़ों की जमीन पर चली जेसीबी, देखें वीडियो | ratlam breaking hindi news | Patrika News

रतलाम में करोड़ों की जमीन पर चली जेसीबी, देखें वीडियो

locationरतलामPublished: Sep 26, 2022 12:52:06 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

मध्यप्रदेश के रतलाम में कलेक्टर के निर्देश पर करोड़ों रुपए की जमीन पर जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया गया है।

BREAKING NEWS #Ratlam के पति पत्नी 13 सितंबर को बनाएंगे विश्व रिकार्ड

BREAKING NEWS #Ratlam के पति पत्नी 13 सितंबर को बनाएंगे विश्व रिकार्ड

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम में कलेक्टर के निर्देश पर ७५ करोड़ रुपए बाजार दर की जमीन पर जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया गया है। प्रशासन ने ये कार्रवाई जिला कोर्ट में एक मामले में जीत के बाद की है। महू – नीमच फोरलेन पर स्थित ये भूमि करीब 75 करोड़ रुपए मूल्य की है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8dz72c
प्रशासन ने सोमवार सुबह रतलाम में बड़ी कार्रवाई अतिक्रमण हटाने के मामले में की है। महू रोड स्थित स्ट्रा बोर्ड की जमीन को अपना बताकर कब्जा करने वाले प्रबंधन की जिला कोर्ट में पराजय के बाद ये अतिक्रमण हटाया गया है। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन का दस्ता दोपहर करीब 12 बजे स्ट्रा बोर्ड मिल क्षेत्र में पहुंच गया था। तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी आदि साथ में रहे थे। जेसीबी की मदद से अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया है।
इस सर्वे नंबर की है जमीन

शहर के सर्वे नंबर 320 पर 5 बीघा भूमि पर कायम कब्जे को हटाया गया। इसके अलावा 2 बीघा भूमि पर बने सरकारी नाले को भी तहसीलदार अनिता चाकोटिया ने मुक्त कराया है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के अनुसार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
JCB ran on land worth crores in Ratlam, watch video
IMAGE CREDIT: patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो