देखें वीडियो : दूसरे दिन भी चला अंचलों में अतिक्रमण हटाने का अभियान
रतलामPublished: Jan 08, 2023 06:29:11 pm
अब तक 182 करोड़ रुपए बाजार मूल्य की जमीन कराई मुक्त


Ratlam Collector News
रतलाम. जिले में रविवार को भी प्रशासन का बुलडोजर भू माफियाओं के कब्जे वाली जमीनों पर चला। राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी मिलकर चार अलग-अलग स्थान पर पहुंचे व वर्षो से कायम अतिक्रमण पर जेसीबी चलाई। शनिवार व रविवार को मिलाकर अब तक 182 करोड़ रुपए बाजार दर की सरकारी जमीन के अतिक्रमण पर जेसीबी चल चुकी है।