जिस रोड को एमआईसी ने फोरलेन में मंजूर किया, उसके लिए हुआ धरना
रतलामPublished: Nov 06, 2022 05:52:29 pm
पहली ही बैठक में किया था मंजूर, अब आई कांग्रेस को याद


जिस रोड को एमआईसी ने फोरलेन में मंजूर किया, उसके लिए हुआ धरना
रतलाम. शहरभर की जर्जर रोड को छोड़कर कांग्रेस को दीनदयाल नगर से लेकर बाजना बस स्टैंड - अमृत सागर रोड तक की याद आई है। इसके लिए शनिवार को करीब दो घंटे तक धरना दिया व ज्ञापन देकर रोड सुधार की मांग की गई। ये सब तब हुआ, जब नगर निगम करीब एक माह पूर्व ही इस रोड पर सिटी फोरलेन को मंजूर एमआईसी की बैठक में कर चूकी है।