scriptCorona Update : लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव, अब तक 156 की पुष्टि, 6 की हुई मौत | Ratlam Coronavirus News Update today 29 june 2020 | Patrika News

Corona Update : लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव, अब तक 156 की पुष्टि, 6 की हुई मौत

locationरतलामPublished: Jun 30, 2020 02:11:17 pm

Submitted by:

Faiz

बीते 24 घंटों के दौरान रतलाम में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में संक्रमित की कुल संख्या 156 हो गई है। हालांकि, अब तक 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 130 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 20 केस एक्टिव हैं।

rajasthan corona update

Corona Update : लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव, अब तक 156 की पुष्टि, 6 की हुई मौत

रतलाम/ वैसे तो मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के औसत मामलों में कमी आई है। लेकिन, सूबे में कुछ जिले अब भी ऐसे हैं, जहां हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। इन्हीं शहरों में से एक है रतलाम। जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज से सोमवार रात तक पांच और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें तीन रतलाम और दो जावरा के केस हैं। हालांकि, सोमवार को एक भी मरीज स्वस्थ नहीं हुआ है। जिले में अब तक कुल 156 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से स्वस्थ हो चुके 130 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। 6 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में 20 एक्टिव केस बचे हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- Corona Live Update : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 13370, अब तक 564 ने गवाई जान


बीते दो दिनों से कोई पॉजिटिव केस नहीं

खुशी की बात ये है कि, लंबे समय बाद बीते दो दिनों से जिले में कोरोना के एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई। हालांकि, जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 856 हो चुकी है। जबकि, 70 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 763 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 23 केस एक्टिव हैं। इनमें से 80 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- अब 31 जुलाई तक बंद रहेंगे प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, आदेश जारी


नीमच में चार केस

नीमच में रात तक प्राप्त रिपोर्ट में चार पॉजिटिव मरीजों सामने आने की पुष्टि हुई है। नोडल ऑफिसर भव्या मित्तल ने बताया कि, जिले में तीन पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं, सोमवार रात तक संक्रमितों की संख्या 443 हो गई है। अब तक कुल 411 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, अब एक्टिव केस 25 बचे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो