script

इंस्पायर मानक अवार्ड योजना में रतलाम ने रचा इतिहास, अपलोड हुए 2171 आइडिया

locationरतलामPublished: Oct 26, 2021 03:12:23 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

– प्रदेश के आइडिया के ०९ फीसदी है रतलाम जिले से…..

school.jpg

Ratlam

रतलाम। इंस्पायर मानक अवार्ड योजना में प्रदेशभर से आइडिया अपलोड करने की तारीख खत्म हो चुकी है। रतलाम ने पिछले साल के मुकाबले पांच आइडिया ज्यादा यानि २१७१ आइडिया अपलोड करके इतिहास रच दिया है। बड़े-बड़े जिले रतलाम से पीछे रह गए हैं। पिछले साल रतलाम जिले से २१६६ आइडिया अपलोड हुए थे। प्रदेश में रतलाम का दूसरा स्थान था। जिले ने इस बार सतना को पीछे छोड़ पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। इस बार सतना १८३१ आइडिया के साथ दूसरे स्थान पर रह गया है।

पिछले साल के मुकाबले ज्यादा

पिछले साल पूरे जिले में १०८७ स्कूलों ने इसमें सहभागिता करते हुए २१६६ आइडिया अपलोड किए थे। इसके लिए उन्हें काफी समय भी मिला था। इस बार कम समय मिला फिर भी मात्र ८१५ स्कूलों ने ही इसमें हिस्सेदारी की लेकिन आइडिया अपलोड जो हुए हैं उनकी संख्या २१७१ पहुंच गई है।

प्रदेश के ९ फीसदी आइडिया रतलाम से

आइडिया अपलोड की अंतिम तारीख २४ अक्टूबर की रात १२ बजे तक की तारीख तय की थी। इस समय सीमा में प्रदेशभर के सभी जिलों से यह २४३६५ आइडिया अपलोड हुए हैं। रतलाम जिले से इसमें २१७१ आइडिया अपलोड हुए हैं। प्रतिशत के मान से रतलाम की हिस्सेदारी ९ फीसदी रही है।

फैक्ट फाइल

पिछले साल शामिल हुए स्कूल – १०८७
आइडिया अपलोड हुए थे – २१६६
इस साल शामिल हुए स्कूल – ८१५
आइडिया अपलोड हुए – २१७१
गत वर्ष से ज्यादा अपलोड हुए आइडिया – ०५
प्रदेश में अपलोड हुए आइडिया – २४३६५
प्रदेश में जिले का प्रतिशत – ०९

प्रदेश में काफी अच्छी स्थिति

इंस्पायर मानक अवार्ड में आइडिया अपलोड करने में जिले ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जिले से ८१५ स्कूलों से २१७१ आइडिया अपलोड हुए हैं जो पिछले साल के आइडिया २१६६ के मुकाबले पांच आइडिया ज्यादा है। यह टीम की मेहनत का नतीजा है।- केसी शर्मा, डीईओ, रतलाम

https://www.dailymotion.com/embed/video/x851zg1

ट्रेंडिंग वीडियो