घटलाब्रिज के पास कच्चे रास्ते के किनारे औद्योगिक क्षेत्र टीआई ओपी सिंह ने बताया सुबह करीब सात बजे सूचना मिली थी कि एक युवक सालाखेड़ी से नामली तरफ जाने वाले हाईवे पर घटलाब्रिज के पास कच्चे रास्ते के किनारे पड़ा हुआ है। एक बाइक भी पास में ही खड़ी है। मौके पर जाकर जांच की तो मृतक की पहचान भाटी बड़ौदिया निवासी कमलेश पिता गोवर्धन पांचाल ३० के रूप में हुई। उसके परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। उसकी जेब से दवाइयां भी मिली। परिजनों का कहना है कि उसे पेट की बीमारी थी जिसका इलाज चल रहा था।
गुरुवार की दोपहर से निकला था युवक
मृतक कमलेश के काका सुरेश पांचाल ने बताया कमलेश गुरुवार की अपराह्न ३ बजे धराड़ से अपनी बाइक से खाचरोद के पास स्थित ससुराल बरखेड़ा के लिए बाइक से निकला था। इसके बाद सुबह सूचना मिली कि उसका शव घटला ब्रिज के यहां पड़ा हुआ है। रात में वह कहां था किसी को पता नहीं। शाम को उसका फोन नहीं लगा तो उसके ससुराल के साथ ही अन्य जगह पता किया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। उसके शव से कुछ दूर पर ही उसकी बाइक खड़ी मिली। उसकी जेब में मोबाइल फोन, रुपए, दूसरे दस्तावेज सभी सुरक्षित मिले।
मृतक कमलेश के काका सुरेश पांचाल ने बताया कमलेश गुरुवार की अपराह्न ३ बजे धराड़ से अपनी बाइक से खाचरोद के पास स्थित ससुराल बरखेड़ा के लिए बाइक से निकला था। इसके बाद सुबह सूचना मिली कि उसका शव घटला ब्रिज के यहां पड़ा हुआ है। रात में वह कहां था किसी को पता नहीं। शाम को उसका फोन नहीं लगा तो उसके ससुराल के साथ ही अन्य जगह पता किया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। उसके शव से कुछ दूर पर ही उसकी बाइक खड़ी मिली। उसकी जेब में मोबाइल फोन, रुपए, दूसरे दस्तावेज सभी सुरक्षित मिले।