#Ratlam मासूम चिल्लाता रहा, कोई मेरे पापा को बचा लो, सिर से उठ गया साया
रतलामPublished: Jan 10, 2023 11:39:57 am
देर रात हादसा, रिश्तेदार के यहां मृत्यु के कार्यक्रम से आ रहे थे, ट्रक में जा घूसी बाइक


Dead body demo pic
रतलाम. शहर के करीब रत्तागिरी चौराहे पर सुरक्षा के लिहाज से बनाए गति अवरोधक ही जान के दुश्मन बन गए। यहां रविवार रात करीब 12.30 बजे हुए एक हादसे में खातीपुरा निवासी 45 वर्ष की व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 11 वर्ष का बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया।