एक साल में बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर
शहर में करीब दस से अधिक वर्षो से ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की कयावद चल रही है। अब इसका निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसको इसी से समझा जा सकता है कि इसके निर्माण के टेंडर हो गए है व एक वर्ष में निर्माण का लक्ष्य लिया गया है। 31.18 करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट पर टेंडर की पूरी प्रक्रिया 28 मार्च तक हो जाएगी। आरडीए ने इसके टेंडर जारी किए है। ट्रांसपोर्ट नगर में अलग-अलग साइज के 99 भूखंड ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को दिए जाएंगे। ट्रांसपोर्ट नगर बनने के बाद शहर के महू रोड, हरमाला रोड, शहर सराय, लोहार रोड, मोहन नगर सहित अन्य हिस्सों में संचालित ट्रांसपोर्ट आपरेटर एक ही स्थान पर व्यवसाय कर सकेंगे।
गोल्ड पार्क के टेंडर भी हुए जारी
रिडेंसीफिकेशन योजना में प्रस्तावित गोल्ड पार्क (जैम्स व ज्वैलरी) को बनाए जाने के लिए नोडल एजेंसी हाउसिंग बोर्ड ने भी टेंडर जारी कर दिए। अप्रैल माह के पहले पखवाड़े में टेंडर प्रक्रिया को पूरी करने का लक्ष्य लिया गया है। करीब 96 करोड़ रुपये वाली इस योजना में प्रस्तावित कामों पर हाउसिंग बोर्ड को दी जाने वाली सुपरविजन की राशि व विकास कार्यों की लागत मिलाकर करीब 76 करोड़ रुपये का व्यय आएगा। भूमि से 96 करोड़ रुपये मिलना प्रस्तावित है। ऐसे में 20 करोड़ रुपये की जो राशि बचेगी उससे स्टेशन रोड थाने के पास स्थित पुलिस कालोनी के आवास भी नए सिरे से बनाए जाएंगे। नगर निगम के सामने की 2.490 हेक्टेयर जमीन पर गोल्ड पार्क बनेगा।
शहर में करीब दस से अधिक वर्षो से ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की कयावद चल रही है। अब इसका निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसको इसी से समझा जा सकता है कि इसके निर्माण के टेंडर हो गए है व एक वर्ष में निर्माण का लक्ष्य लिया गया है। 31.18 करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट पर टेंडर की पूरी प्रक्रिया 28 मार्च तक हो जाएगी। आरडीए ने इसके टेंडर जारी किए है। ट्रांसपोर्ट नगर में अलग-अलग साइज के 99 भूखंड ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को दिए जाएंगे। ट्रांसपोर्ट नगर बनने के बाद शहर के महू रोड, हरमाला रोड, शहर सराय, लोहार रोड, मोहन नगर सहित अन्य हिस्सों में संचालित ट्रांसपोर्ट आपरेटर एक ही स्थान पर व्यवसाय कर सकेंगे।
गोल्ड पार्क के टेंडर भी हुए जारी
रिडेंसीफिकेशन योजना में प्रस्तावित गोल्ड पार्क (जैम्स व ज्वैलरी) को बनाए जाने के लिए नोडल एजेंसी हाउसिंग बोर्ड ने भी टेंडर जारी कर दिए। अप्रैल माह के पहले पखवाड़े में टेंडर प्रक्रिया को पूरी करने का लक्ष्य लिया गया है। करीब 96 करोड़ रुपये वाली इस योजना में प्रस्तावित कामों पर हाउसिंग बोर्ड को दी जाने वाली सुपरविजन की राशि व विकास कार्यों की लागत मिलाकर करीब 76 करोड़ रुपये का व्यय आएगा। भूमि से 96 करोड़ रुपये मिलना प्रस्तावित है। ऐसे में 20 करोड़ रुपये की जो राशि बचेगी उससे स्टेशन रोड थाने के पास स्थित पुलिस कालोनी के आवास भी नए सिरे से बनाए जाएंगे। नगर निगम के सामने की 2.490 हेक्टेयर जमीन पर गोल्ड पार्क बनेगा।
तीन प्रमुख योजनाओं की धरातल पर स्थिति गोल्ड पार्क योजना
वर्तमान स्थिति - टेंडर प्रक्रिया 5 अप्रैल तक पूरी भूमि से प्रस्तावित राशि मिलना - 96 करोड़
जिला अस्पताल 300 बेड का नया भवन - 50 करोड़
वर्तमान स्थिति - टेंडर प्रक्रिया 5 अप्रैल तक पूरी भूमि से प्रस्तावित राशि मिलना - 96 करोड़
जिला अस्पताल 300 बेड का नया भवन - 50 करोड़
1000 सीटर आडिटोरियम-14.77 करोड़
47 कर्मचारी आवास लागत -8.82 करोड़ आफिसर कालोनी विकास कार्य - एक करोड़
ट्रांसपोर्ट नगर
वर्तमान स्थिति-टेंडर प्रक्रिया 28 मार्च तक पूरी हो जाएगी निर्माण कार्य पर लागत - 31.18 करोड़ रुपये
47 कर्मचारी आवास लागत -8.82 करोड़ आफिसर कालोनी विकास कार्य - एक करोड़
ट्रांसपोर्ट नगर
वर्तमान स्थिति-टेंडर प्रक्रिया 28 मार्च तक पूरी हो जाएगी निर्माण कार्य पर लागत - 31.18 करोड़ रुपये
कुल क्षेत्र-181600 वर्गमीटर
733 वर्गमीटर क्षेत्र में - 66 मीटर चौड़ी रोड
11823 वर्ग मीटर में - 18 मीटर चौड़ी रोड
ट्रांसपोर्टर के लिए भूमि - 83204.7 वर्गमीटर
कुल प्लाट की संख्या - 99
छोटी दुकानें-18
कमर्शियल प्लाट - 10
पार्किंग क्षेत्र - 14478 वर्गमीटर
रिंग रोड
733 वर्गमीटर क्षेत्र में - 66 मीटर चौड़ी रोड
11823 वर्ग मीटर में - 18 मीटर चौड़ी रोड
ट्रांसपोर्टर के लिए भूमि - 83204.7 वर्गमीटर
कुल प्लाट की संख्या - 99
छोटी दुकानें-18
कमर्शियल प्लाट - 10
पार्किंग क्षेत्र - 14478 वर्गमीटर
रिंग रोड
वर्तमान स्थिति- भू अर्जन प्रक्रिया शुरू कुल लंबाई - 24 किमी कुल लागत - 43 करोड़ रुपये कुल चौड़ाई - 7-7 मीटर साइड शोल्डर - 2 मीटर