एमपीआरडीसी और पीएचई पर नाराज हुए जावरा विधायक व सांसद डामोर
रतलामPublished: Dec 29, 2022 06:03:26 pm
मंडी सचिव को नोटिस, बिजली उपयंत्री को निलंबित करने को कहा


एमपीआरडीसी और पीएचई पर नाराज हुए जावरा विधायक व सांसद डामोर
रतलाम. करीब चार माह बाद हुई दिशा समिति की बैठक पांच घंटे तक चली। इसमे जनप्रतिनिधि लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व एमपीआरडीसी विभाग के अधिकारियों पर सांसद गुमान सिंह डामोर तथा जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे जमकर नाराज हुए। विभिन्न निर्माण कार्यो में देरी से लेकर ब्लैक स्पाट के मामलों में अधिकारियों की खिंचाई हुई। बैठक दोपहर 12 बजे शुरू हुई व शाम 5 बजे समाप्त हुई। इस दौरान रतलाम कृषि उपज मंडी सचिव को नोटिस देने, बिजली कंपनी के एक उपयंत्री को निलंबित करने को कहा गया। इसके अलावा जिले के छात्रावासों की जांच के लिए दल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में शहर विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल ने भी विचार रखें।