scriptratlam drugs hindi news | #Ratlam में नशे के तार जुड़े है मुंबई से | Patrika News

#Ratlam में नशे के तार जुड़े है मुंबई से

locationरतलामPublished: Aug 14, 2023 07:58:22 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

बिलपांक में एमडीएम जब्त, 10 लाख का पांच माह में कर दिया था लेन-देन
मुंबई के तार बिलपांक व बड़ावदा तक जुड़े, पकड़ा गांजा व एमडीएम
बिलपांक पुलिस ने भी दबोचा

#Ratlam चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस, ड्रोन की आंख भी रखेगी गतिविधि नजर
#Ratlam चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस, ड्रोन की आंख भी रखेगी गतिविधि नजर,#Ratlam चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस, ड्रोन की आंख भी रखेगी गतिविधि नजर,#Ratlam चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस, ड्रोन की आंख भी रखेगी गतिविधि नजर
रतलाम. नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। जिले की बड़ावदा व बिलपांक पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए नशे की सामग्री के साथ युवकों को पकड़ा है। जब्त सामग्री में गांजा के साथ-साथ एमडीएम भी है। एमडीएम के मामले में पांच माह का 10 लाख रुपए का बैंक लेन-देन भी पुलिस के हाथ लगा है। असल में यह मुम्बई से रतलाम तक का ही खेल है, जिसकी एक के बाद एक कड़ी खुलती जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.