scriptratlam drugs latest hindi news | #Ratlam में बिक रहा है नशा, बोले-सौदागर, कितना चाहिए? | Patrika News

#Ratlam में बिक रहा है नशा, बोले-सौदागर, कितना चाहिए?

locationरतलामPublished: Oct 13, 2022 09:43:39 am

Submitted by:

Ashish Pathak

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ड्रग्स के खिलाफ मुहिम चलाने के सख्त आदेश जारी किए। जिले के जावरा में पुलिस ने दो स्थान से डोडाचूरा पकड़ कर अपने कर्तव्य को सफल मान लिया। आदेश ड्रग्स को लेकर पकडऩे को थे, आबकारी विभाग व पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वाले, सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान और शराब पीने वालों को पकड़कर सफलता का ढ़ोल पीट रही है। मैदानी हकीकत ये है कि शहर की गलियों से लेकर अंचल तक गांजा, चरस, एमडीएम, पावडर की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।

ratlam drugs latest hindi news
ratlam drugs latest hindi news
रतलाम. शहर में हाट की चौकी, अमृत सागर तालाब के करीब, हरमाला रोड, शनि मंदिर की गली, अर्जुन नगर सहित कई ऐसे क्षेत्र है जहां मिलावटी और प्योर अनकट ड्रग्स की बिक्री हो रही है और इनके रेट भी अलग-अलग है। पत्रिका संवाददाता कई जगह ग्राहक बनकर पहुंचे। एक जगह नशे के सौदागर ने कहा कि शहर में खुले आम नशा बिक रहा है, कितना खरीदना है, पुलिस की चिंता मत करो। हालांकि बाद में शक होने पर वह गच्चा देकर चंपत हो गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.