scriptratlam electric problem | संभाग में बढ़ रहा बिजली वितरण के मामले में असंतोष | Patrika News

संभाग में बढ़ रहा बिजली वितरण के मामले में असंतोष

locationरतलामPublished: Sep 27, 2022 05:59:09 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

रखरखाव के दावे, फिर भी तेज हवा चलते ही बंद गुल हो रही बत्ती

संभाग में बढ़ रहा बिजली वितरण के मामले में असंतोष
संभाग में बढ़ रहा बिजली वितरण के मामले में असंतोष
रतलाम. बिजली कंपनी दावा करती है कि वो पूरे साल रखरखाव करती है। इसके बाद भी संभाग में बिजली के वितरण के मामले में शिकायत करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालात ये है कि जिस रतलाम को महानगर बनाने की बात कहकर औद्योगिक निवेश की योजना शहर विधायक चेतन्य काश्यप बना रहे है उसी शहर में आए दिन अघोषित बिजली काटी जा रही है। इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.