scriptजिले में सबसे अधिक मतदाता रतलाम व सबसे कम सैलाना | Ratlam Eletion | Patrika News

जिले में सबसे अधिक मतदाता रतलाम व सबसे कम सैलाना

locationरतलामPublished: May 28, 2022 05:43:14 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

गांव की सरकार के चुनाव का कार्यक्रम जारी

जिले में सबसे अधिक मतदाता रतलाम व सबसे कम सैलाना

जिले में सबसे अधिक मतदाता रतलाम व सबसे कम सैलाना

रतलाम. गांव की सरकार के चुनाव का कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिया है। पहले चरण का मतदान 25 जून को, दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई को व तीसरे व अंतिम चरण का मतदान जिले में 8 जुलाई को होगा। जनपद अनुसार देखा जाए तो सबसे अधिक मतदाता रतलाम में तो सबसे कम मतदाता सैलाना जनपद में है। जिले में 368261 पुरुष, 362910 महिला, 12 अन्य मिलाकर कुल 731183 मतदाता अपने गांव के लिए सरकार बनाने में सहभागिता निभाएंगे।
तीन चरण में होने वाले पंचायत चुनाव में 15 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष का परिणाम जारी होगा। जबकि इसके एक दिन पूर्व पंच, सरपंच सहित जिले की जनपद के सदस्यों का चुनाव परिणाम 14 जुलाई को आएगा। चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के लिए नाम दाखिल की अंतिम तारीख 6 जून तय की गई हैद्व जबकि प्रत्याशियों के आवेदन की जांच 7 जून को, नाम वापसी 10 जून तक की जा सकेगी। इसके पूर्व 30 मई को निर्वाचन संबंधी मतदान केंद्र की सूची, आरक्षण आदि का प्रकाशन होगा। जुलाई में होगी मतगणना
चुनाव व परिणाम के बीच मतगणना 4 जुलाई, 8 जुलाई व 11 जुलाई होगी। 15 जुलाई को जिला पंचायत सदस्य की मतगणना होने के साथ ही आचार संहिता समाप्त हो जाएगी। पहले चरण में जिले के आलोट जनपद में, दूसरे चरण में सैलाना जनपद में व तीसरे चरण में रतलाम, जावरा व पिपलोदा जनपद में मतदान होगा। जनपद अनुसार देखा जाए तो सबसे अधिक मतदाता रतलाम में तो सबसे कम मतदाता सैलाना जनपद में है। जिले में 368261 पुरुष, 362910 महिला, 12 अन्य मिलाकर कुल 731183 मतदाता अपने गांव के लिए सरकार बनाने में सहभागिता निभाएंगे।
इतनी देना होगी जमानत राशि

पंच 400 रुपए

सरपंच 2000 रुपए

जनपद सदस्य 4000 रुपए

जिला पंचायत सदस्य 8000 रुपए

इतने है मतदाता जनपद अनुसार

जनपद – पुरुष – महिला – अन्य – कुल मतदाता
आलोट – 66573 – 63609 – 3 – 130185

सैलाना – 42062 – 43842 – 0 – 85904

बाजना – 54108 – 55456 – 0 – 109564

रतलाम – 97124 – 95220 – 4 – 192348
जावरा – 59310 – 56800 – 4 – 116114

पिपलोदा – 49084 – 47983 – 1 -97068

योग – 368261 – 362910 – 12 – 731183

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो