scriptगैंगरैप VIDEO गैंगरैप के विरोध में स्कूल में तोडफ़ोड, जमकर चले पत्थर | ratlam gangrape video latest hindi news | Patrika News

गैंगरैप VIDEO गैंगरैप के विरोध में स्कूल में तोडफ़ोड, जमकर चले पत्थर

locationरतलामPublished: Sep 26, 2019 02:06:36 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

Gang Rape Video रतलाम में गैंगरैप का विरोध करने के लिए सड़क पर उतरी भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने निजी स्कूल की जालियां तोड़ दी तो जमकर पत्थर भी चलाए। पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ दिया, बाद में भीड़ के उपर अन्य स्थान पर आंसू गैस के दो गोले भी छोडे़ गए।

ratlam gangrape video latest hindi news

ratlam gangrape video latest hindi news

रतलाम। Gang Rape Video : रतलाम में गैंगरैप का विरोध करने के लिए सड़क पर उतरी भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने निजी स्कूल की जालियां तोड़ दी तो जमकर पत्थर भी चलाए। पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ दिया, बाद में भीड़ के उपर अन्य स्थान पर आंसू गैस के दो गोले भी छोडे़ गए। फिलहाल शहर मंे आंदोलनकारी लौट गए है व चप्पे – चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। एसपी गौरव तिवारी स्वयं हाथ में लठ्ठ लेकर मैदान में उतरे है।
MUST READ : VIDEO रतलाम में निजी स्कूल की छात्रा से गैंगरेप, विरोध में बेटियां उतरी सड़क पर

बता दे कि निजी स्कूल में पढऩे वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ वही के एक अन्य छात्र व उसके दोस्त द्वारा गैंगरैप करने का मामला सामने आने के बाद बुधवार से शहर में प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया था। इसके बाद गुरुवार को राजमहल परिसर महलवाड़ा से विरोध प्रदर्शन शहर में निकालने की तैयारी शुरू हो गई थी। गुरुवार सुबह शहर में हाथ में आरोपी को फांसी की मांग के साथ विरोध मार्च निकला।
must read : गैंगरैप VIDEO, गैंगरैप हुआ, इसलिए स्कूल से निकालेंगे पीडिता को

ratlam gangrape video latest hindi news
पूरे शहर में निकला प्रदर्शन

हाथ में आरोपी को फांसी देने की मांग के साथ विरोध मार्च निकला। पैलेस रोड से शुरू हुआ ये प्रदर्शन डालूमोदी बाजार, घांस बाजार, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, हरदेवलाल पीपली, धानमंडी, नाहरपुरा, कॉलेज रोड, नगर निगम, छत्रीपुल होते हुए निजी स्कूल पहुंचा। यहां पर पुतला जलाने की योजना थी। लेकिन जैसे ही भीड़ यहां पर पहुंची पहले जमकर स्कूल प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी हुई। इसके बाद कुछ असामाजिक तत्व इसमे शामिल हुए व मुंह पर कपड़ा बांधकर स्कूल पर पत्थर चलाने लगे। इतना ही नहीं, स्कूल की जालियों को भी तोड़ा गया। स्कूल में अवकाश होने की वजह से किसी को नुकसान नहीं हुआ। बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप किया व पत्थर चलाने वाले व तोडफ़ोड़ करने वालों को खदेड़ा गया। इस दौरान एसपी गौरव तिवारी, कलेक्टर रुचिका चौहान, डिप्टी कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ आदि ने भीड़ को तितर बितर किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो