scriptदेखें फोटो, जलस्रोत बचाने का ऐसा जज्बा | Patrika News
रतलाम

देखें फोटो, जलस्रोत बचाने का ऐसा जज्बा

11 Photos
6 years ago
1/11

Patrika

2/11
3/11
4/11
5/11

इसमें विचरण करने वाले जीवों को स्वच्छ पानी नहीं मिल पाता।

6/11

इसके अन्तर्गत शहर की दो मुंह की बावड़ी, ग्राम बांगरोद का तालाब, हनुमान ताल के बाद ग्राम धराड़ की प्राचीन बावड़ी की साफ सफाई की गई। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया कि प्राचीन जलाशयों में पूजन सामग्री या घरेलू सामान न फेंके, क्योंकि इससे पानी तो दुषित होता है पर्यावरण पर भी असर पड़ता है।

7/11

श्रमदान कर जल संरक्षण का मकसद लेकर किया कार्य
जलस्त्रोतों को बचाने, श्रमदान कर जल संरक्षण, जल का सही ढंग से इस्तमाल, भूजल की रिचार्जिंग आदि का उ²ेश्य लिए पत्रिका अमृतम् जलम् अभियान चला रहा है।

8/11

अभियान में राज्य कृषक आयोग के अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, शंकरलाल पाटीदार, भाजयुमो मंडल प्रभारी कमलेश पाटीदार, पूर्व जनपद सदस्य लोकेंद्रसिंह राठौर, कृतिका पाठक जिला छात्रा प्रमुख, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् रतलाम, कमलेश जोशी विश्व हिन्द परिषद उपाध्यक्ष, जिला जन अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष अशोक पाटीदार, उपसरपंच मनोज राठौड़, भारतीय मेवाड़ी बालक प्राथमिक विद्यालय धराड़ आदि बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन शामिल हुए।

9/11

धराड़ में पहली बार चले पत्रिका श्रमदान अभियान सुबह ७ बजे से ११ बजे तक चला। चार घंटे चले श्रमदान अभियान में १५० लोगों ने हाथ से हाथ मिलाकर १० फीट तक कुंड की गहरी खुदाई की, ताकि इसमें बारिश का पानी संग्रहित हो।

10/11

इस पुनित कार्य में कोचिंग क्लासेस के विद्यार्थी, सामाजिक संस्था संगठनों के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के सामूहिक रूप से आहुति प्रदान की। अभियान में महिला-पुरुष और बच्चों के साथ ही बालिकाओं ने भी बड़चढ़ हिस्सा लेते हुए बावड़ी की तगारी, फावड़े के सहयोग से साफ-सफाई करते हुए मिट्टी खोद कर बाहर निकाली।

11/11

पत्रिका अमृतं जलम् अभियान के अन्तर्गत ग्राम धराड़ ऊंकाला के प्राचीन रामोला हनुमान मंदिर की बावड़ी पर रविवार को श्रमदान किया गया। कचरे और मिट्टी से भरी बावड़ी तीन घंटे की साफ-सफाई में दमकने लगी।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.