आरोपियों के परिवार ने जताया विरोध
प्रशासन की कार्रवाई के दौरान गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था। कार्रवाई दौरान अपराधियों के परिवार ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध भी किया। विरोध करने पहुंची महिलाओं ने कहा की अब काफी समय हो गया है इन लोगों ने कोई अपराध नहीं किया है। इसके बाद भी इस तरह की कार्रवाई क्यों की जा रही है।
प्रशासन की कार्रवाई के दौरान गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था। कार्रवाई दौरान अपराधियों के परिवार ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध भी किया। विरोध करने पहुंची महिलाओं ने कहा की अब काफी समय हो गया है इन लोगों ने कोई अपराध नहीं किया है। इसके बाद भी इस तरह की कार्रवाई क्यों की जा रही है।
उनका कहना था कि उनके पास घुमक्कड़़ जाति के पट्टे होने पर भी प्रशासन बुलडोजर चला रहा है। कार्रवाई के समय ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम चौहान, अरविंद हाड़ा, रशीद खां पठान, गणपत पहलवान भी प्रशासन की कार्रवाई रुकवाने पहुंचे थे लेकिन प्रशासन ने किसी की नहीं सुनी और अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया।
सुबह ही पहुंच गया था अमला
प्रशासन की कार्रवाई के लिए रविवार सुबह 11 बजे प्रशासनिक अमला तीन जेसीबी, एक फायर लारी, एक एंबुलेंस, बड़ी संख्या में जावरा और बड़ावदा से पुलिस बल को गांव में भेज दिया गया था। कार्रवाई के दौरान राजू पिता हीरालाल, तिवारिया पिता देवा, कमलेश पिता रमेश, आशीष पिता मोती के मकानों को जमींदोज कर दिया गया। पूरी कार्रवाई छह घंटे में पूरी कर ली गई।
प्रशासन की कार्रवाई के लिए रविवार सुबह 11 बजे प्रशासनिक अमला तीन जेसीबी, एक फायर लारी, एक एंबुलेंस, बड़ी संख्या में जावरा और बड़ावदा से पुलिस बल को गांव में भेज दिया गया था। कार्रवाई के दौरान राजू पिता हीरालाल, तिवारिया पिता देवा, कमलेश पिता रमेश, आशीष पिता मोती के मकानों को जमींदोज कर दिया गया। पूरी कार्रवाई छह घंटे में पूरी कर ली गई।
कई अपराधी हैं इन गांवों में
राजाखेड़ी और उखेडिय़ा में बहुत अपराधी है। इन पर अवैध शराब, लूटपाट, धमकाने, चोरी सहित अन्य मामले जिले सहित आसपास के जिलों के थानों में दर्ज है। ये लोग लगातार अपराध करते आ रहे हैं। इन्होंने पुलिस पर हमला भी किया था। उन्हे चिह्नित कर कार्रवाई की जा रहीं है। पंचायत से विधिवत नोटिस देकर यह कार्रवाई की गई है।
राजाखेड़ी और उखेडिय़ा में बहुत अपराधी है। इन पर अवैध शराब, लूटपाट, धमकाने, चोरी सहित अन्य मामले जिले सहित आसपास के जिलों के थानों में दर्ज है। ये लोग लगातार अपराध करते आ रहे हैं। इन्होंने पुलिस पर हमला भी किया था। उन्हे चिह्नित कर कार्रवाई की जा रहीं है। पंचायत से विधिवत नोटिस देकर यह कार्रवाई की गई है।
हिमांशु प्रजापति, एसडीएम जावरा घुमक्कड़ जाति के पट्टे सरकार ने घुमक्कड़ जाति के अंतर्गत इन्हें पट्टे दिए हैंैं। इन्हीं लोगों के मकान सरकार गिरा रही है। राधेश्याम चौहान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बड़ावदा