रतलाम

खनिज विभाग के फैसले के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

गांव रोजाना से परिवार सहित आए ग्रामीणों ने गुल्लाब चक्कर में बैठकर किया प्रदर्शन

रतलामNov 22, 2021 / 05:24 pm

sachin trivedi

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कर्मचारी अनशन पर,खनिज विभाग के फैसले के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

रतलाम. खनिज विभाग द्वारा क्रेशर मशीन के लिए आवंटित भूमि को लेकर गांव रोजाना के ग्रामीणों ने खनिज विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विभाग के फैसले जो परिवार प्रभावित हुए है, उनके द्वारा रविवार को रतलाम जिला मुख्यालय पर आकर गुलाब में धरना देना शुरू कर दिया गया। उनकी माने तो खनिज विभाग को उसका फैसला बदलना होगा।
धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि वह गांव रोजाना के रहने वाले है। गांव के 22 पट्टे धारी परिवारों की कृषि भूमि पर खनिज विभाग ने क्रेशर मशीन आवंटित कर दी है। इसे लेकर उनके परिवारों द्वारा आपत्ति जताई गई थी लेकिन उस पर सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों की माने तो उनके पास उक्त भूमि के अतिरिक्त ओर कोई कृषि कार्य की जमीन नहीं है। वह इसी भूमि के माध्यम से अपने परिवार को गुजर-बसर करते हैं। यहां से भी सिर्फ उन्हे खाने का अनाज मिल पाता है। इसके अतिरिक्त मेहनत-मजदूरी करके परिवार का गुजारा करते है। ग्रामीणों ने मांग की है कि विभाग द्वारा दी गई अनुमति पर उनकी आपत्ति है, इसलिए विभाग इसे तत्काल निरस्त करें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.