पिकअप से उपज ले जा रहे किसानों की दो पिकअप रत्तागिरी और कांडरवासा में पलटी
रतलामPublished: Dec 24, 2021 06:01:03 pm
दोनों ही पिकअप के पलटने से पांच लोग हुए घायल, सभी घायल पिकअप में बैठे थे


पिकअप से उपज ले जा रहे किसानों की दो पिकअप रत्तागिरी और कांडरवासा में पलटी
रतलाम। बीती रात धार जिले से पिकअप में उपज भरकर मंडी में बेचने के लिए जा रही दो पिकअप अलग-अलग स्थानों पर पलटी खा गई। पिकअप के पलटने से उसमें सवार दोनों चालक और उनके तीन अन्य साथी घायल हो गए हैं। हालांकि घायलों को मामूली चोंटे आई है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बताया जाता है कि दोनों ही पिकअप में किसान अपनी उपज मंदसौर मंडी में ले जा रहे थे।
पहला मामला