scriptratlam me picup palti | पिकअप से उपज ले जा रहे किसानों की दो पिकअप रत्तागिरी और कांडरवासा में पलटी | Patrika News

पिकअप से उपज ले जा रहे किसानों की दो पिकअप रत्तागिरी और कांडरवासा में पलटी

locationरतलामPublished: Dec 24, 2021 06:01:03 pm

Submitted by:

sachin trivedi

दोनों ही पिकअप के पलटने से पांच लोग हुए घायल, सभी घायल पिकअप में बैठे थे

पिकअप से उपज ले जा रहे किसानों की दो पिकअप रत्तागिरी और कांडरवासा में पलटी
पिकअप से उपज ले जा रहे किसानों की दो पिकअप रत्तागिरी और कांडरवासा में पलटी
रतलाम। बीती रात धार जिले से पिकअप में उपज भरकर मंडी में बेचने के लिए जा रही दो पिकअप अलग-अलग स्थानों पर पलटी खा गई। पिकअप के पलटने से उसमें सवार दोनों चालक और उनके तीन अन्य साथी घायल हो गए हैं। हालांकि घायलों को मामूली चोंटे आई है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बताया जाता है कि दोनों ही पिकअप में किसान अपनी उपज मंदसौर मंडी में ले जा रहे थे।
पहला मामला
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.