scriptएमआरआई के लिए दोबारा निकाली निविदाएं | ratlam medical collage | Patrika News

एमआरआई के लिए दोबारा निकाली निविदाएं

locationरतलामPublished: Aug 13, 2019 11:16:38 am

Submitted by:

kamal jadhav

एमआरआई के लिए दोबारा निकाली निविदाएं

Medical College, Medical Education, Higher Education, Dean, MRI, CT Scan

एमआरआई के लिए दोबारा निकाली निविदाएं

रतलाम। शहर के मेडिकल कॉलेज में अस्पताल शुरू होने के बाद मरीजों को एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा भी मिलने लगेगी। मेडिकल कॉलेज प्रशासन एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा आउट सोर्स (बाहर से) से उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। कॉलेज को उपकरण सप्लाई करने वाली संस्था हाइट्स को ही यह काम सौंपा गया है। संस्था ने पहली बार आउस सोर्स से एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संस्थाओं से भावपत्र मांगे थे किंतु पहली बार में किसी ने रुचि नहीं ली है। अब संस्था इसके लिए दोबारा प्रयास करने वाली है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित बताते हैं कि आउट सोर्स का काम भी हाइट्स को ही दिया गया है।
सस्ती दरों पर होगी एमआरआई

मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा बाजार दर के मुकाबले काफी कम दरों पर उपलब्ध हो सकेगी। ये जांच उसी स्थान पर होगी जो इस कार्य का आउट सोर्स के माध्यम से कांट्रेक्ट लेगा। यही नहीं बाजार दर से कम दर पर यह सुविधा केवल मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को ही उपलब्ध हो सकेगी।
कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा जिन मरीजों को इलाज में यह लिखी जाएगी उन्हीं मरीजों को ही मिल पाएगी। इससे इतर दूसरे मरीजों को यह सुविधा नहीं मिल पाएगी।
माड्युलर ओटी के लिए भी प्रक्रिया शुरू
मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में मरीजों को बेहतर ऑपरेशन की सुविधा देने के लिए माड्युलर ओटी बनाई जा रही है। जिला अस्पताल में करीब १० ओटी माड्युलर बनाई जाना हैं। इसके लिए हाइट्स के माध्यम से इसमें रुचि लेने वाली फर्मों के अधिकारी पिछले दिनों ही मेडिकल कॉलेज में आकर जहां माड्युलर ओटी बनाई जाना हैं वहां की स्थिति देख चुके हैं। अब जल्द ही संस्था के कुछ अन्य अधिकारी भी आकर मौके का मुआयना कर सकते हैं। इसके बाद माड्युलर ओटी का काम शुरू हो सकता है।
———–
आउट सोर्स से होगी एमआरआई सुविधा
मरीजों को एमआरआई की सुविधा मेडिकल कॉलेज की तरफ से उपलब्ध कराने के लिए इसे आउट सोर्स किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में फिलहाल इतनी महंगी मशीन नहीं आ पाने से यह सुविधा आउट सोर्स से दी जाएगी। हाइट्स संस्था के माध्यम से हम यह सुविधा मरीजों को देंगे। पहली बार की निविदा में कोई संस्था आगे नहीं आई है इसलिए दोबारा टेंडर निकाले गए हैं।
डॉ. संजय दीक्षित, डीन मेडिकल कॉलेज, रतलाम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो