छह माह से चल रही है अटकलें पिछले छह माह से मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लाने की कवायद चल रही है। जिला अस्पताल में तीन माह पहले ही सीटी स्कैन मशीन आ चुकी है और उसने काम शुरू कर दिया है लेकिन मेडिकल कॉलेज अब भी मशीन के इंतजार में ही है। सूत्र बताते हैं कि जिस फर्म ने सीटी स्कैन मशीन सप्लाई का आर्डर लिया था उसने हाथ खींच लिए हैं और सप्लाई देने से मना कर दिया है।
कई परिवर्तन भी कराए थे फर्म ने मेडिकल कॉलेज को सीटी स्कैन मशीन सप्लाई करने वाली फर्म के अधिकारी रतलाम आए थे और उन्होंने मशीन लगाने वाले स्थान का दौरा भी कर लिया है। इसके बाद उन्होंने जिस स्थान पर मशीन लगाई जाना थी वहां कई परिवर्तन भी मेडिकल कालेज प्रबंधन से करवा लिए थे। इसमें कुछ निर्माण भी था लेकिन ऐन वक्त पर फर्म पीछे हट गई और मामाला अटक गया।
राज्य सरकार करेगी टेंडर सूत्र बताते हैं कि मेडिकल कॉलेज में फर्म के सीटी स्कैन मशीन देने से मना करने के बाद अब राज्य सरकार पूरी प्रक्रिया करेगी। बताया जाता है कि राज्य सरकार प्रदेश में एक साथ खुले सभी सातों नए मेडिकल कॉलेजों में एक साथ सीटी स्कैन मशीन लगाने के लिए प्रक्रिया शुरू करने जा रही है।
फर्म ने कर दिया इनकार जिस फर्म को मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन सप्लाई का आर्डर हुआ था उसने इनकार कर दिया है। अब सरकार स्वयं ही सारे नए मेडिकल कॉलेजों के लिए नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया करेगी।
डॉ. जितेंद्र गुप्ता, डीन मेडिकल कॉलेज, रतलाम