हटाए गए अतिक्रमण के स्थान पर लगा रहे बेरिकेड्स
रतलामPublished: Nov 20, 2022 05:33:16 pm
लोहे के एंगल लगाए जा रहे, रात में चला काम, सीमेंट कांक्रीट से कर रहे पक्का


हटाए गए अतिक्रमण के स्थान पर लगा रहे बेरिकेड्स
रतलाम। नगर निगम के सामने जिस स्थान से गुमटियां हटाई गई उस स्थान को सुरक्षित करने के लिए लोहे के एंगल लगाकर इसे सुरक्षित करने का काम शनिवार की शाम को शुरू किया गया। रात तक यह काम चला। लोहे के एंगल को सीमेंट-कांक्रीट से गाढ़ा जा रहा है जिससे ये स्थायी और पूरी तरह सुरक्षित रहे।बगीचे की लाइन में लगाए बेरिकेड्स