scriptयुवा उत्सव में कॉलेज के विद्यार्थियों ने रंगों से दिया स्वच्छता का संदेश | Patrika News

युवा उत्सव में कॉलेज के विद्यार्थियों ने रंगों से दिया स्वच्छता का संदेश

locationरतलामPublished: Sep 09, 2018 05:18:53 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में महाविद्यालय स्तर युुवा उत्सव 2018 की विविध प्रतियोगिताएं सम्पन्न

patrika

युवा उत्सव में कॉलेज के विद्यार्थियों ने रंगों से दिया स्वच्छता का संदेश

रतलाम। कॉलेजों में युवा उत्सव की धूम मची हुई है। हर कॉलेज में विद्याथी युवा उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी कर रहे हैं। युवा उत्सव के तीसरे और अंतिम दिन कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इसमें चयनीत विद्यार्थी जिलास्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी करेंगे। युवा उत्सव के दौरान सांस्कृतिक और साहित्यिक क्षेत्र की २२ तरह की विधाओं पर प्रतियोगिताएं होती है।
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय : तीन दिवसीय महाविद्यालय स्तर युवा उत्सव-2018 के आयोजन के अंतिम दिन स्पॉट पेंटिंग में स्वच्छता, मतदान की अनिवार्यता इत्यादि विषयों पर चित्र बनाए। भाषण प्रतियोगिता में शक्तिशाली गणतंत्र में मतदान करना अनिवार्य होना चाहिए और वाद-विवाद में इंटरनेट और मोबाईल से विद्यार्थियों की पढऩे की क्षमता कम हुई है विषय पर विद्यार्थियों ने भाग लिया। हास्य नाटिका में सही प्रत्याशी को मतदान देने का संदेश दिया। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. आरके मौर्य, प्रो. पद्मा भांभरा, डॉ. सीएल शर्मा, डॉ. वृंदा गुप्ता, डॉ. स्वाति पाठक, डॉ. अंजेला सिंगारे, डॉ. कविता ठाकुर, डॉ. धीरेन्द्र केरवाल, डॉ. गोपालसिंह खराड़ी, डॉ. दिनेश बोरासी, डॉ. ललिता मरमट, डॉ. एलएस चौंगड़, डॉ. मायारानी देवड़ा, डॉ. रियाज मसंूरी, प्रो. मनोज दोहरे, डॉ. दिनेश गाठे, शोधार्थी संजय आटेडिय़ा आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ. मौर्य ने किया। आभार प्रो. भांभरा ने माना।
कन्या महाविद्यालय : तीन दिवसीय महाविद्यालयीन युवा उत्सव के अंतर्गत शनिवार को शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रूपांकन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके अंतर्गत कोलाज, स्पॉट पेंटिंग, मूर्ति शिल्प, व्यंग्य चित्र एवं रंगोली प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने विभिन्न रंगों के माध्यम से सुंदर आकृतियों को आकार देते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। रूपांकन की प्रतियोगितायें डॉ. माणिक डांगे, डॉ. मीना सिसौदिया, प्रो. उषा राणावत, डॉ. संध्या सक्सेना, डॉ. नीना गोयल, प्रो. सुषमा कटारे, प्रो. रोशनी रावत, प्रो. कीर्ति उपाध्याय द्वारा संपादित की गई। प्रश्नमंच तथा लघुनाटिका प्रतियोगिताएं प्रो. वीके जैन, प्रो. विनोद जैन द्वारा संपादित की गई। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. आरके कटारे, डॉ. सुरेश कटारिया, डॉ. सुरेश चौहान, डॉ. अनिल जैन, डॉ. बीएस बामनिया, डॉ. अनामिका सारस्वत, प्रो. निलोफर खामोशी, डॉ. स्नेहा पंडित, डॉ. नीरज राव सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. बी वर्षा ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर प्रथम चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर अपनी भागीदारी देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो