जिले के लिए आई ढाई लाख मच्छरदानियां मतगणना के बाद होगी बंटना शुरू
पूरे शहर में बंटेगी एक लाख मच्छरदानियां
जिले के लिए आई ढाई लाख मच्छरदानियां मतगणना के बाद होगी बंटना शुरू
रतलाम। तीन साल पहले यानि 2015 में शहर और जिले में सामने आए मलेरिया प्रकरणों के बाद हुए सर्वे को आधार पर भेजी गई रिपोर्ट पर अब जाकर जिले में करीब ढाई हजार मच्छरदानियों का वितरण होगा। इनमे से एक लाख मच्छरदानियां तो केवल रतलाम शहर के लिए ही हैं जबकि बची हुई मच्छरदानियां अन्य पीएचसी के लिए तय है। चुनाव आचार संहिता के ठीक पहले पहुंची इन मच्छरदानियों के वितरण पर आचार संहिता के कारण नहीं हो सका। अब मतगणना के बाद प्रक्रिया शुरू होगी।
वर्ष 2015 में मलेरिया के जितने भी मरीज सामने आए उसमें उपस्वास्थ्य केंद्र को एक यूनिट मानकर उसी आधार पर सर्वे हुआ और मच्छदरदानियों की संख्या तय हुई है। जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल के अनुसार किसी उपस्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत एक हजार जनसंख्या है और वहां एक मरीज भी मलेरिया पाजीटिव मिला है तो पूरी जनसंख्या के मान से तीन तरह की मच्छरदानियां भेजी गई है।
इस साल मात्र 540 केस हुए
जिले में इस बार डेंगू का कहर काफी रहा। हर कहीं डेंगू के पीडि़त मरीज ही सामने आते रहे। इन सबके बीच मलेरिया के मरीजों की संख्या में एकदम गिरावट आई और अब तक जिले में मात्र ५४० मरीजों को ही मलेरिया पाजीटिव मिला है जबकि रक्तपट्टिकाएं करीब एक लाख बनाई जा चुकी है। जिला मलेरिया अधिकारी पटेल के अनुसार इस बार डेंगू का असर ज्यादा होने से मलेरिया के मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है।
किस केंद्र के लिए कितनी मच्छरदानियां
बिलपांक 14 हजार
बाजना 60 हजार
सैलाना 45 हजार
पिपलौदा 14 हजार
बर्डियागोयल 05 हजार
रतलाम शहर 01 लाख
सर्वे हो चुका है क्षेत्रों का
जिन क्षेत्रों में मलेरिया के मरीज सामने आए थे उन क्षेत्रों का सर्वे कराया जा चुका है। रतलाम में पूरे शहर में मच्छरदानियां नहीं बंटेगी वरन उन क्षेत्रों में ही बांटी जाएगी जहां मलेरिया के मरीज सामने आते रहे हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी चयनीत गांवों में ही मच्छरदानियां भेजी जाएगी। इनका परिवहन करके सब सेंटरों तक पहुंचाने के लिए आदेश आ चुके हैं। मतगणना के बाद यह काम शुरू हो जाएगा। जिस परिवार को मच्छरदानी देंगे उसके राशनकार्ड पर सील लगाई जाएगी जिससे कोई गफलत नहीं हो और एक ही परिवार को दो बार नहीं मिल सके।
दौलत पटेल, जिला मलेरिया अधिकारी, रतलाम
Hindi News / Ratlam / जिले के लिए आई ढाई लाख मच्छरदानियां मतगणना के बाद होगी बंटना शुरू