scriptपरिजनों ने कहा, नाबालिग की सगाई है, अधिकारियों ने पंचनामा बनाया, दी हिदायत | ratlam news | Patrika News

परिजनों ने कहा, नाबालिग की सगाई है, अधिकारियों ने पंचनामा बनाया, दी हिदायत

locationरतलामPublished: Jan 23, 2019 05:28:37 pm

बाल विवाह की सूचना पर अशोक नगर पहुंची महिला बाल विकास विभाग की टीम

patrika

परिजनों ने कहा, नाबालिग की सगाई है, अधिकारियों ने पंचनामा बनाया, दी हिदायत

रतलाम। महिला बाल विकास की टीम मंगलवार की रात बाल विवाह की सूचना पर अशोक नगर क्षेत्र में पहुंची। कर्मचारी के पास वाट्सएप पर आई पत्रिका में चार बच्चों की शादी होना लिखा था, जिसमें से एक नाबालिग थी। शिकायत पर विभाग के कर्मचारी पुलिस बल के साथ वार्ड क्रमांक 24स्थित विवाह स्थल पहुंचे, जहां पर परिवाजनों से पूछताछ की गई। जिसमें तीन बच्चों की उम्र 25, 22, 18साल पाई, जबकि चौथी की उम्र १५ साल थी। परिजनों ने पहले शाहीन, शाकीन एक ही बताया, जब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सर्वे पंजी मंगवाई गई और परिवार के सदस्यों की गिनती में दो लड़की निकली। इसके बाद परिवारवालों ने माना की हम तीन की शादी कर रहे हैं, चौथी नवाशी की शादी के मौके पर सगाई कर रहे हैं। इस पर अधिकारियों ने कहा कि स्पष्ट लिखना था, सगाई है कि शादी है। इसके बाद परिवारजनों के समक्ष पंचनामा बनवाकर लिखवाया कि तीन की शादी है और एक की सगाई कर रहे हैंं, 27 जनवरी को अगर चौथी की भी शादी होती है और शासन जो भी कार्रवाई करेगा मंजूर होगी। कार्रवाई के दौरान महिला बाल विकास विभाग अधिकारी बीएल मालवीय, सुपरवाइजर एहतेशाम अंसारी, पर्यवेक्षक मालती शर्मा एवं वार्ड क्रमांक 24 की कार्यकर्ता उपस्थित थी।
चार में से तीन की शादी होना बताया, यक की सगाई
सुपरवाइजर एहतेशाम अंसारी ने बताया कि अशोक नगर में बाल विवाह की सूचना का पंचनामा बनाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 लोगों की शादी होना बताया गया, पत्रिका में मो. अशरफ, मो. अश्फाक, शाहीन, शाफीन का निकाह का उल्लेख है। मौके पर जाकर जन्म प्रमाण पत्र देखे गए, जिसमें मो. अशरफ उम्र 25 वर्ष का पाया गया। मो. अश्फाक की उम्र 22 वर्ष पाई गई। शाहीन की जन्म दिनांक 18 वर्ष एवं शाफीन की जन्म 29 मई 2004 है जो नाबालिक है। परिवार द्वारा जो बालिग है उनकी शादी होना बताया गया तथा शाकीन की सगाई होना बताया गया। अगर २७ जनवरी को शादी होती है तो कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो