तीन साल पहले गायब हुई महिला अचानक लौटी, बोली-दिल्ली के बदमाश कर ले गए थे अपहरण
बदमाशों के घर से बच्चा भी साथ लेकर आई महिला

रतलाम। तीन साल पहले बिलपांक थाना क्षेत्र के रावदिया गांव से गायब हुई महिला मंगलवार को अचानक जिला पंचायत पहुंच गई। उसने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा से मदद मांगी। बताया कि तीन साल पहले कुछ बदमाश उसका अपहरण कर दिल्ली ले गए। वहां बंधक बनाकर रखा, उसे बेचने की भी कोशिश की, जैसे तैसे वह बदमाशों के चंगुल से छूटकर यहां पहुंची।
महिला ने पुलिस को बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसका पति से विवाद हो गया तो वह जावरा बहन के घर जा रही थी। इस दौरान ट्रेन में बदमाशों ने उसे नशे की दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया। बदमाशों उसे दिल्ली ले गए वहां आलापुर स्थित पक्षा गांव में एक कमरे में बंद करे रखा था। वहां पर वह उससे मजदूरी कराते थे। बदमाशों ने एक-दो बार उसे बेचने का प्रयास भी किया गया था लेकिन महिला के विरोध के चलते उनकी साजिश कामयाब नहीं हो पाई।
चंगुल से छूटकर दिल्ली स्टेशन पहुंची, पुलिस ने ट्रेन में बैठाया
महिला ने बताया कि उसे बच्चे की याद आती और तो वह रोती थी, तो आरोपियों ने अपना बच्चा देख-रेख करने के लिए सौंप दिया था। उस बच्चे को भी महिला अपने साथ रतलाम ले आई । महिला ने आरोपियों में एक का नाम विश्राम बताया है। मईड़ा ने बताया कि एक महिला मंगलवार शाम जिला पंचायत कार्यालय पहुंची। वहां किसी से नंबर लेकर फोन किया तो वे वहां महिला से बात की।
पति करता है मईड़ा के भाई के यहां काम
महिला ने बताया कि वह मईड़ा को जानती है उनके भाई के यहां उसका पति काम करता था है। महिला ने पति का नाम बताया, तब जाकर अध्यक्ष ने पूरी बात सुनी और पुलिस को जानकारी दी। महिला ने बताया कि वह बदमाशों के चंगुल से छूटकर दिल्ली स्टेशन पहुंची, वहां पर एक पुलिस ने मदद कर ट्रेन में बैठाकर रतलाम भेज दिया। वह शहर में किसी को नहीं जानती, लेकिन उसे पता था कि गांव के मईड़ा अध्यक्ष हैं, इसी कारण से ऑटो से जिला पंचायत पहुंची। यहां आकर एक कर्मचारी से नंबर लेकर उनके फोन से बात कर अध्यक्ष को बुलाया, और मदद मांगी। पुलिस महिला को अपने साथ थाने ले गई। उसके पति को भी पुलिस ने सूचना दी है।
अब पाइए अपने शहर ( Ratlam News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज