scriptउत्कृष्ट कार्यों के लिए रतलाम क्लब रहा सर्वश्रेष्ठ, जावरा अतिश्रेष्ठ क्लब | ratlam news | Patrika News

उत्कृष्ट कार्यों के लिए रतलाम क्लब रहा सर्वश्रेष्ठ, जावरा अतिश्रेष्ठ क्लब

locationरतलामPublished: Apr 20, 2019 05:42:09 pm

लॉयनेस रीजन कान्फ्रेंस वाणी आयोजित

patrika

उत्कृष्ट कार्यों के लिए रतलाम क्लब रहा सर्वश्रेष्ठ, जावरा अतिश्रेष्ठ क्लब

रतलाम। लॉयनेस रीजऩ कॉन्फ्रेंस वाणी का आयोजन शुक्रवार को स्थानीय होटल स्वीट एवेन्यू में किया गया। लॉयन्स इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 के लॉयनेस रिजऩ 3 की रिजऩल को-ऑर्डिनेटर डॉ ऊषा भार्गव द्वारा क्लब्स के उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुरस्कारों से नवाजा गया। श्रेष्ठ क्लब बदनावर, आउट स्टेनडिंग क्लब आलोट, अतिश्रेष्ठ क्लब जावरा एवं सर्वश्रेष्ठ क्लब रतलाम रहा। बैनर प्रेजेंटेशन का अवार्ड बदनावर क्लब ने लिया।
व्यक्तिगत श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष आलोट, अति श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष जावरा, सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष लॉयनेस इन्दू उपाध्याय, अति श्रेष्ठ सचिव बदनावर, सर्वश्रेष्ठ सचिव लॉयनेस संतोष जोशी, सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष पुष्पा वासन रही । चेयरपर्सन के अवार्ड पुष्पा वरुण, सलमा डेविड (जावरा) कोमल पोरवाल, भावना सोमानी रतलाम ने प्राप्त किए। नारी सशक्तिकरण पर कार्यशाला आयोजित करने पर लॉयनेस सुषमा श्रीवास्तव को पुरस्कृत किया गया । जल एवं ऊर्जा संरक्षण पर सेमिनार का आयोजन करने पर डॉ सुलोचना शर्मा को पुरस्कृत किया गया । अति श्रेष्ठ अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष तो रतलाम को मिला है। अतिथि रिजऩ चेयरपर्सन नीरज सुरोलिया, पास्ट मल्टीपल प्रेसिडेंट सुषमा श्रीवास्तव, पास्ट डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सुधा मेहरा, मल्टीपल सचिव रजनी अरोरा को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्रशांत व्यास अध्यक्ष लॉयन्स क्लब रतलाम, विक्रम सिसौदिया, हिम्मत सिंह राजपुरोहित, बालकृष्ण जोशी अध्यक्ष लॉयन्स क्लब रतलाम क्लासिक की गरिमामय उपस्थिति रही। संचालन प्रेमलता दवे एवं संतोष पुरोहित ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो