scriptदो महिलाओं को एट्रोसिटी एक्ट में छह माह की सजा | ratlam news | Patrika News
रतलाम

दो महिलाओं को एट्रोसिटी एक्ट में छह माह की सजा

दो महिलाओं को एट्रोसिटी एक्ट में छह माह की सजा

रतलामJun 30, 2019 / 05:22 pm

Chandraprakash Sharma

Bhind News, Bhind Hindi News, Mp News, Bhind, imprisonment, Anganwadi Sahayika, The jail

रेंवजा गांव की आंगनबाड़ी सहायिका को 5 वर्ष का सश्रम कारावास

रतलाम। एट्रोसिटी एक्ट के एक माामले में एट्रोसिटी एक्ट के विशेष न्यायाधीश दीपक गुप्ता ने दो महिलाओं को छह-छह माह की सजा और दो-दो हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। मामले में ही तीन अन्य आरोपियों को न्यायालय उठने की सजा सुनाई गई है। मामला २०१५ का रिंगनोद पुलिस थाने का है और रास्ते को लेकर हुआ था विवाद।
विशेष लोक अभियोजक नीरज सक्सेना ने बताया 5 जुलाई 2015 को रिंगनोद थाने के ग्राम मोरिया रोड पर विवाद हुआ था जिसमें आरोपियों ने फरियादी महिलाओं के साथ मारपीट करके जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था। अभियोजन के अनुसार रिंगनोद निवासी फरियादी रेशमबाई के खेत पर यह विवाद हुआ था।
आरोपी मदनलाल धाकड़ ने आने-जाने के रास्ते को ट्रैक्टर से हांक दिया था। इसी दौरान रेशमबाई अपने भतीजे की पत्नी रेखा के साथ वहां पहुंची थी। इसी दौरान मदनलाल, उसका पुत्र ईश्वरलाल, संपतबाई पति मदनलाल, यशोदाबाई पति ईश्वरलाल आई। संपतबाई ने गाली गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उसकी पुत्री यशोदाबाई ने मोबाइल फोन से फोटो खींच लिए।
इसी घटनाक्रम के दौरान ईश्वरलाल भी आ गया और मारना शुरू कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया जहां से विशेष न्यायाधीश ने आरोपी संपतबाई, यशोदाबाई पति ईश्वरलाल और ईश्वरलाल को धारा 323 सहपठित 3(2)(वीए) में दोषी पाते हुए न्यायालय उठने तक की सजा और एक हजार जुर्माना और धारा 3 (1)(एस) (2 काउंट) में संपतबाई और यशोदाबाई को छह-छह माह की सजा और दो-दो हजार जुर्माना किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो