रोटरी क्लब रतलाम प्राइम के नवीन पदाधिकारियों का 7वां पदग्रहण
रोटरी क्लब रतलाम प्राइम के नवीन पदाधिकारियों का 7वां पदग्रहण

रतलाम। रोटरी क्लब रतलाम प्राइम के पदाधिकारियों का 7वां पदग्रहण समारोह ऊंकाला रोड़ समता परिसर स्थित केसर पैलेस में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति रहे डॉ. नरेंद्र धाकड़, डीजी धीरेन दत्ता, पूर्व डीजी गुस्ताद अंकलेसरिया, एडीजी संस्कार कोठारी, पूर्व एडीजी मितेश गादिया के आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्रचार सचिव अर्पित मंडवारिया ने बताया कि सभा प्रारंभ होने की घोषणा किर्ती बडज़ात्या ने की। गणेश वंदना कृति छाजेड़ ने प्रस्तुत की। अतिथियों व अध्यक्ष सौरभ छाजेड़, सचिव विजय जैन आदि ने दीप प्रज्जवलन किया।
रोटरी प्रार्थना मनोज उपाध्याय ने व चर्तुविद मंत्र अमिताभ शर्मा ने प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत सौरभ छाजेड़ निलेश सेलोत, प्रितेश गादिया, चेतन कोठारी, अंशुल पिपाड़ा, सौरभ नाहर, अमित गौरेचा आदि ने किया। नवीन अध्यक्ष सौरभ छाजेड़ को निवृत्तमान अध्यक्ष निलेश सेलोत ने व नवीन सचिव विजय जैन को निवृत्तमान सचिव अंशुल पिपाड़ा ने कॉलर व पिन लगाकर पदभार सौंपा। इस दौरान उपाध्यक्ष सौरभ नाहर, अंशुल पिपाड़ा, सहसचिव सौरभ बोथरा, कोषाध्यक्ष नवदीप मूणत, सहकोषाध्यक्ष सौरभ चपरोत, कार्यकारिणी सदस्य विनीत पिपाड़ा, अर्पित मंडवारिया, किर्ती बडजात्या, वैभव राका, अंकित जैन, वैभव कटारिया, दीपक भंसाली, मंगल अग्रवाल, पुष्पेंद्र खंडेलवाल, पियूष कटारिया, तरूण मूणत, अमित गौरेचा, मयंक पाठक, गौतम मूणत आदि ने पदभार ग्रहण किया।
11 नई डायलिसिस मशीनें लगाई जाएगी
डॉ. नरेंद्र धाकड़ ने कहा कि अब पर्यावरण को शुद्ध बनाने की दिशा में प्रयास करें। धीरेन दत्ता ने कहा कि वर्तमान में जमीन, वायु बहुत अधिक प्रदूषित हो चुके हैं, अब हमें सचेत होने की आवश्यकता है। गुस्ताद अंकलेसरिया ने कहा कि क्लब के युवाओं को स्कील डेवलप कर रोजगार उपलब्ध करवाने के प्रयास करना चाहिए। क्लब द्वारा 11 नई डायलेसिस मशीने लगाई जाएगी, जिनसे 200 परिवार लाभांवित होंगे। इस अवसर पर समाजसेवी कचरू राठौड़ व शिवराज को सम्मानित किया गया तथा आरोग्यम प्रकल्प के तहत जरूरतमंद दुर्गाशंकर को हियरिंग मशीन क्लब की ओर से भेंट की। कार्यक्रम में पूर्व पीडीजी अशोक तांतेड़, शरद फाटक, महेंद्र गादिया, कांतिलाल छाजेड़, अखिलेश गुप्ता आदि उपस्थित थे। संचालन अंकित जैन व सौरभ नाहर ने किया। आभार सहसचिव सौरभ बोथरा ने माना।
अब पाइए अपने शहर ( Ratlam News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज