रतलाम

घर बैठे कर सकेंगे कैश ट्रांजेक्शन व प्रीमियम का भुगतान

पोस्ट आफिस ने शुरू किया डिजिटल एप्लीकेशन व पीएलआई कस्टमर पोर्टल

रतलामJul 02, 2019 / 05:48 pm

Chandraprakash Sharma

घर बैठे कर सकेंगे कैश ट्रांजेक्शन व प्रीमियम का भुगतान

रतलाम। अब अन्य संस्थानों की तरह पोस्ट ऑफिस भी डिजिटल इंडिया की ओर कदम बढ़ा रहा है। इसके चलते पोस्ट ऑफिस ने केश लेस इकोनामी को बढ़ावा देने व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत की थी। इसके चलते अब पोस्ट बैंक ने एक एप्लीकेशन लांच किया है जिसके माध्यम से जिन लोगों के पास बैंकिंग सुविधा नहीं है। वे मोबाइल के माध्यम से पोस्ट ऑफिस की बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। इसके साथ ही डाकजीवन बीमा(पीएलआई) ने कस्टमर पोर्टल शुरू किया है। जिसे कस्टमर पोस्ट ऑफिस की डाक जीवन बीमा की जानकारी के साथ ऑनलाइन भुगतान की सुविधा व क्षेत्र के फील्ड अधिकारियों की जानकारी मिल सकेगी। इसके चलते उपभोक्ता घर बैठे अपने डेबिड कार्ड व एटीएम या यूआर कार्ड से प्रीमियम आदि जमा करा सकता है। इसके साथ ही अपनी पॉलिसी नंबर डाल कर पोस्ट इंफों के माध्यम से पालिसी संबंधी सभी जानकारी मोबाइल पर प्राप्त कर सकेगा। यह जानकारी सोमवार को प्रधान डाक घर में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के महेंद्र कनेरिया, पीएलआई के अनिल कौशल ने दी।
11 माह बाद भी बैंक नहीं पहुंची आपके द्वार
कनेरिया ने बताया कि केश ट्रॉजेक्शन को कम करने व डिजिटल को बढ़ावा देने लिए डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत की थी। ताकि जिन लोगों के पास बैंकिंग सुविधा नहीं है वे इस सुविधा का लाभ ले सके। रतलाम में इसकी शुरुआत एक सितंबर को हुई थी। इस दौरान यह सुविधा पांच स्थानों पर शुरू की गई थी। 31 दिसंबर 18 के बाद यह सुविधा रतलाम संभाग के 183 डाकघर-उपडाकघर में शुरू हो गई है। अब तक करीब 13 हजार खाते खुल चुके हैं। इनमें 15 लाख की राशि जमा हो चुकी है।हमारे यहां के एटीएम में 500-600 ट्रॉजेक्शन हो रहे हैं। इस मौके पर एएसपी देवेश ओसारी, पोस्टमास्टर आरके तिजारे व सिस्टम मैनेजर गोपाल सोनी उपस्थित थे। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से विभाग ने डाक विभाग की सुकन्या योजना सहित अन्य बैंकिंग योजनाओं को भले ही ऑनलाइन शुरू कर दिया है, लेकिन जिस उद्ेश्य को लेकर यह बैंक शुरू की गई । वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इस योजना के तहत उपभोक्ता को बैंक जमा व निकासी के लिए घर बैठे सुविधा देने के लिए बैंक आपके द्वार ध्येय को लेकर शुरू की गई थी। जिसमें उपभोक्ता के मोबाइल करने पर उसे घर बैठे राशि का भुगतान व जमा होना था। 11 माह बीत जाने के बाद भी इस उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो पाई है।

Home / Ratlam / घर बैठे कर सकेंगे कैश ट्रांजेक्शन व प्रीमियम का भुगतान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.