रतलाम

दीपोत्वस से पहले इस शहर के चार बडे़ मावा व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई, 1318 किलो मावा सीज

खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने लिए सैंपल

रतलामSep 29, 2019 / 05:33 pm

Chandraprakash Sharma

दीपोत्वस से पहले इस शहर के चार बडे़ मावा व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई, 1318 किलो मावा सीज

रतलाम। नवरात्र व दीपोत्वस के पूर्व खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने रतलाम में शहर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने शहर के चार बडे़ मावा व्यापारियों के यहां जाकर जांच के लिए नमूने एकत्र किए। वहीं तीन व्यापारियों का इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित कोल्ड स्टोरेज में रखा 1318 किलो मावा सीज कर उन्हीं को सुपुर्द कर दिया है। टीम ने सीज किए मावे के सैंपल लिए है, जिन्हे वह जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल में भिजवाएगी।
टीम ने चार जगह की जांच में पांच मावे के सैंपल और एक पनीर का सैंपल जांच के लिए एकत्र किया है। जिनके यहां जांच की गई है, उनमें सुभाषचंद्र शैतानमल मावा वाला और भंडारी दूध मावा चांदनी चौक दोनों के मनजीत कोल्ड स्टोरेज इंडस्ट्रीयल एरिया से एक-एक मावे का सैंपल लिया है। वहीं बस स्टैंड स्थित ओम शिव शक्ति से एक मावा व एक पनीर और राशिद मावा वाला के यहां से मावे का सैंपल लिया है। सभी सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगा।
किसके यहां से कितना सीज
टीम ने सुभाषचंद्र शैतानमल मावा वाला और भंडारी दूध मावा चांदनी चौक दोनों के मनजीत कोल्ड स्टोरेज इंडस्ट्रीयल एरिया में रखा एक लाख 38 हजार 600 रुपए कीमत का 693 किलो मावा जब्त किया है। वहीं राशि मावा वाला के कोल्ड स्टोरेज से डेढ़ लाख रुपए कीमत का 625 किलो मावा जब्त कर उन्हीं के सुपुर्द किया है। जांच रिपोर्ट आने तक कोई भी व्यक्ति उक्त मावे को नहीं बेच सकेगा। तीन जगह से जब्त किए गए मावे की कुल कीमत दो लाख 88 हजार 600 रुपए है। टीम की कार्रवाई में यशवंत शर्मा, आरआर सोलंकी, प्रीति मंडोरिया, ज्योति बघेल शामिल रही।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.