scriptइस जिले की 418 ग्राम पंचायतों में मनरेगा का सोशल ऑडिट हुआ शुरू | ratlam news | Patrika News

इस जिले की 418 ग्राम पंचायतों में मनरेगा का सोशल ऑडिट हुआ शुरू

locationरतलामPublished: Oct 15, 2019 05:17:14 pm

इस जिले की 418 ग्राम पंचायतों में मनरेगा का सोशल ऑडिट हुआ शुरू

इस जिले की 418 ग्राम पंचायतों में मनरेगा का सोशल ऑडिट हुआ शुरू

इस जिले की 418 ग्राम पंचायतों में मनरेगा का सोशल ऑडिट हुआ शुरू

रतलाम। जिले में वर्ष 2018-2019 में हुए मनरेगा के कार्यो का सोशल ऑडिट शुरू हो गया है। इसके लिए 418 ग्राम पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत हुए कार्यो के ऑडिट के लिए अलग-अलग दल बनाए गए हैं। रतलाम जनपद में ही 3-3 सदस्यों वाले 48 दल बने है।
जिले में मनरेगा के अंतर्गत १.४२ लाख जॉब कार्ड पंजीकृत है। इन जॉब कॉर्डधारकों ने अलग-अलग कार्य जिले में वर्ष 2018-2019 में किए है। अब इनका सोशल ऑडिट शुरू हो गया है। इसके लिए विभिन्न समूह को जोड़ा गया है। ये समूह को 4-4 दिन का प्रशिक्षण ऑडिट के लिए दिया गया है। इसमे नेहरू युवा केंद्र, स्वसहायता समुह के अलावा अन्य लोग शामिल है। प्रत्येक समुह में एक महिला को जोड़ा गया है। ऑडिट के लिए दल गांव में जाएगा। एक वर्ष में जो निर्माण कार्य मनरेगा में किए गए है, उनको देखा जाएगा। इसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा दिखाए गए व्यय को देखेगा।
प्रत्येक ग्राम पंचायत में सोशल ऑडिट कार्य की शुरुआत हो गई है। इसका उदेश्य मनरेगा में एक वर्ष में हुए कार्यो का सोशल ऑडिट करना है।
– तपस्या परिहार, सीईओ, जनपद रतलाम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो