रतलाम

24 बार जेल जा चुका कुख्यात बदमाश को गुजरात से पकड़ा

24 बार जेल जा चुका कुख्यात बदमाश को गुजरात से पकड़ा

रतलामOct 15, 2019 / 05:25 pm

Chandraprakash Sharma

24 बार जेल जा चुका कुख्यात बदमाश को गुजरात से पकड़ा

रतलाम/जावरा। ऑपरेशन शिंकजा के तहत कई थानों का फरार तथा अब तक करीब चौबीस बार अलग अलग मामलों में जेल की हवा खा चुका कुख्यात बदमाश वसीम चौकड़ी को पुलिस ने गुजरात से पकड़ लिया है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी अगम जैन ने बताया कि लम्बे समय से फरार चल रहा आरोपी वसीम ऊर्फ चौकड़ी पिता सईद पठान निवासी बिजली घर के पीछे जावरा को पिटेल के पास एक ढाबे से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर रतलाम तथा उज्जैन में लूट, हत्या का प्रयास, हफ्ता वसूली, मारपीट, चोरी, अवैध हथियार तथा धमकाने संबंधी कई गंभीर आरोपों में प्रकरण दर्ज है। आरोपी औद्योगिक क्षेत्र थाना जावरा तथा शहर थाना जावरा के साथ ही उज्जैन महाकांल थाने में भी अपराध पंजीबद्ध है। वसीम पर औद्योगिक क्षेत्र थाना जावरा पर विभिन्न धाराओं में तीन अपराध, शहर थाना जावरा पर चार अपराध तथा थाना महाकाल उज्जैन में एक अपराध प्रकरण दर्ज है। वसीम पर कुल मिलाकर अब तक करीब 19 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। वहीं कुछ अन्य मामले भी दर्ज है, जिसके मामले में अब तक चौकड़ी 24 बार जेल जा चुका है।
मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार
जावरा. जुलाई माह में राठौर नर्सिंग होम के सामने से मोटर साइकिल क्रमांक एमपी १४ एमडी ६११३ को अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया था। फरियादी जगदीश कुमावत पिता बखतराम निवासी बाजाखेड़ी नाहरगढ़ मंदसौर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की। ऑपरेशन शिंकजा के तहत औद्योगिक क्षेत्र थाना को सफलता मिली है। पुलिस ने मामले में मोटर साइकिल को बरामद करते हुए आरोपी नंदराम पिता कचरुलाल भील (30) निवासी बाखरखेड़ी थाना कालूखेड़ा को गिरफ्तार किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.