scriptमांगों को लेकर निर्णय नहीं तो दीपावली को भी होगा धरना | ratlam news | Patrika News

मांगों को लेकर निर्णय नहीं तो दीपावली को भी होगा धरना

locationरतलामPublished: Oct 23, 2019 05:50:20 pm

मांगों को लेकर निर्णय नहीं तो दीपावली को भी होगा धरना

मांगों को लेकर निर्णय नहीं तो दीपावली को भी होगा धरना

मांगों को लेकर निर्णय नहीं तो दीपावली को भी होगा धरना

रतलाम। मप्र रोजगार सहायक व सचिव संगठन के सदस्यों का १६ अक्टूबर से चल रहा धरना मंगलवार को भी जारी रहा। नियमित करने की मांग को लेकर हो रहे धरने में 23 अक्टूबर को भोपाल में होने वाले प्रदर्शन की रुपरेखा पर बात हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि 26 अक्टूबर तक नियमितिकरण को लेकर शासन ने निर्णय नहीं लिया तो 418 ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक व सचिव दिवाली के दिन 27 अक्टूबर को गुलाब चक्कर में धरना देंगे।
संगठन के ब्लॉक अध्ध्यक्ष लोकेश जाट ने बताया कि वर्ष 2008 मंे मध्यप्रदेश में रोजगार सहायक की नियुक्ति हुई। जिले में ये कार्य 2012 में किया गया। तब से अब तक एक भी रोजगार सहायक को नियमित नहीं किया गया। जब संगठन के पदाधिकारी मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले तो ये भरोसा दिया गया था कि १५ अक्टूबर तक नियमित करने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन यह कार्य नहीं किया गया। 16 अक्टूबर से धरने की शुरुआत की गई। वही रोजगार सहायक व सचिव दिवाली तक का अल्टीमेटम सरकार को देंगे। जाट के अनुसार दिवाली के एक दिन पूर्व 26 अक्टूबर तक अगर नियमित नहीं किया गया तो 27 अक्टूबर को सभी सहायक व सचिव अपनी दिवाली धरना देकर गुलाब चक्कर में मनाएंगे। मंगलवार को संगठन जिलाध्यक्ष निर्भय राम पाटीदार, सचिव घनश्याम प्रजापत के नेतृत्व में सैकड़ों साथियों ने जमकर नारेबाजी की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो