scriptएसडीएम ने रोकी स्कूल बस, बच्चों से किए सवाल, बांटी चाकलेट और मनाया जन्मदिन | ratlam news | Patrika News

एसडीएम ने रोकी स्कूल बस, बच्चों से किए सवाल, बांटी चाकलेट और मनाया जन्मदिन

locationरतलामPublished: Nov 15, 2019 05:44:27 pm

बस को रोककर एसडीएम ने की कार्रवाई, दस्तावेज चेक किए

एसडीएम ने रोकी स्कूल बस, बच्चों से किए सवाल, बांटी चाकलेट और मनाया जन्मदिन

एसडीएम ने रोकी स्कूल बस, बच्चों से किए सवाल, बांटी चाकलेट और मनाया जन्मदिन

रतलाम। जावरा एसडीएम द्वारा शहर की सड़कों पर चलने वाली स्कूल बसों को रोककर उनकी जांच की जा रही है। दस्तावेज देखे जा रहे है तो उनमें व्याप्त कमियों को दूर करने के निर्देश भी जारी किए जा रहे है।
इसी कड़ी में गुरुवार को दोपहर में एसडीएम ने रतलाम से लोटते समय रेलवे फाटक चौराहे पर सेंटपॉल कान्वेट स्कूल की बस को रोका। बस रोककर एसडीएम राहुल नामदेव धोटे बस में चढ़े और बच्च्चों से चर्चा की, एसडीएम ने बच्चों को चाकलेट बांटी, इसी दौरान एक बच्ची का जन्मदिन होने पर उसका जन्मदिन भी मनाया। वहीं तहसीलदार नित्यानंद पाण्डेय ने बस के दस्तावेज चेक किए।
तहसीलदार ने बताया कि सेंट पॉल स्कूल की बस क्रमांक एम पी 04 पीए 1077 को रोककर उसके चालक से चर्चा की, तो उसने अपना नाम शंकर पिता दयाराम (39) बताया। इस दौरान बस पर कोई कंडक्टर नहीं मिला, जब बस के दस्तावेज जांचे गए तो उसमें मधुकांता बैरागी के नाम से महिला कंडक्टर की नियुक्ति दर्शाइ गई थी, जबकि मौके पर सोहेल नाम का एक युवक मिला, बस में स्पीड गर्वनर तो लगा था लेकिन सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। तहसीलदार ने रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को सौंपी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो