scriptलोड शेडिंग और राजस्व बढ़ाने के लिए बिजली कंपनी कर रही जतन | Ratlam news | Patrika News

लोड शेडिंग और राजस्व बढ़ाने के लिए बिजली कंपनी कर रही जतन

locationरतलामPublished: Nov 20, 2019 05:45:58 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

लोड शेडिंग और राजस्व बढ़ाने के लिए बिजली कंपनी कर रही जतन

लोड शेडिंग और राजस्व बढ़ाने के लिए बिजली कंपनी कर रही जतन

लोड शेडिंग और राजस्व बढ़ाने के लिए बिजली कंपनी कर रही जतन

रतलाम। प्रदेश सरकार द्वारा जारी इंदिरा ज्योति योजना में अधिकत्तर उपभोक्ताओं के शामिल होने से अब बिजली कंपनी का एक ही लक्ष्य चल रहा है। वह राजस्व वसूली। इसके लिए वह रोज मशक्कत कर रही है। इसके साथ ही राजस्व को बढ़ाने को लेकर नए जतन कर रही है। इसके अंतर्गत जिन लोगों रेग्यूलर रीडिंग नहीं हो रही है। उन्हें रीडिंग लिखाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही ऐसे परिसर का चयन किया जा रहा है जहां गेट पर ताला लगा होने से रीडिंग नहीं हो पाती है। इसके साथ ही बिजली चोरी रोकने के प्रयास व लोड शेटिंग पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। क्योंकि अगर व्यावसायिक कनेक्शन में एक किलोवाट लोड पर 135 रुपए का इजाफा होता है। इसके साथ ही गैर घरेलू उपभोक्ता को निर्धारित यूनिट से कम खपत पर उसे निर्धारित यूनिट त् बिल प्रदान किया जा रहा है। मीटर में गड़बड़ी पकडऩे का अभियान चलाया जा रहा है। राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए प्रयास
राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे। समय पर बिल भरने के लिए बिजली उपभोक्ताओं को मैसेज भेजे जा रहे हैं। जिनके यहां पर रीडिंग नहीं हो पाने की स्थिति उन्हें रीडिंग लिखाने व अधिक लोड होने पर लोड बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। घरेलू कनेक्शन में लोड शेडिंग से ज्यादा असर नहीं पड़ता है।
विनयप्रतापसिंह, कार्यपालन यंत्री, मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी शहर संभाग।
38 से अधिक क्षेत्रों में चार घंटे सप्लाई बाधित
रतलाम। मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी की ओर से मानसून पश्चात मेंटेनेंस के चलते बुधवार को 11केवी विरियाखेड़ी फीडर का रखरखाव कार्य किया जाएगा। इसके चलते इससे जुड़े 38 से अधिक क्षेत्रों में सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इसके चलते माही विहार कॉलोनी, बालाजी टाउनशिप, भवन निर्माण कला केंद्र, सिद्धान्चलम कॉलोनी, सिद्धान्चलम एक्सटेंशन कॉलोनी, शक्ति नगर, टेलीफोन नगर, मनीष नगर, मुखर्जी नगर, सुयोग परिसर, सुरभि परिसर, कर्मचारी आवास कॉलोनी, विरियाखेड़ी गाँव, जुलवानिया रोड, हाट रोड, सुभाष नगर फाटक, सुभाष नगर, दालमिल, वेद व्यास कॉलोनी, काटजू नगर, सूरज हॉल, मोमिनपुरा, खटीक मोहल्ला, मोहन नगर,संत कंवरराम नगर, आशाराम बापू नगर, शुभमश्री कॉलोनी, रतलाम पब्लिक स्कूल, नित्यानंद धामए रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, कॉमर्स कॉलेज, डोंगरे नगर, सागोद रोड, वन विभाग, उत्कृष्ट विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, ईश्वर नगर, रामरहीम नगर, खेतलपुर, चंपा विहार,जेएमडी पैलेस, उच्चदाब उपभोक्ता छोटूलाल बंजारा पेट्रोल पंप इत्यादि क्षेत्र प्रभावित होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो