scriptकृषि फर्मों का निरीक्षण : नहीं मिली बिल बुक, कहीं लाइसेंस में अधूरे अधिकार पत्र जुड़े मिले | ratlam news | Patrika News

कृषि फर्मों का निरीक्षण : नहीं मिली बिल बुक, कहीं लाइसेंस में अधूरे अधिकार पत्र जुड़े मिले

locationरतलामPublished: Nov 22, 2019 05:30:33 pm

कृषि फर्मों का निरीक्षण : नहीं मिली बिल बुक, कहीं लाइसेंस में अधूरे अधिकार पत्र जुड़े मिले

कृषि फर्मों का निरीक्षण : नहीं मिली बिल बुक, कहीं लाइसेंस में अधूरे अधिकार पत्र जुड़े मिले

कृषि फर्मों का निरीक्षण : नहीं मिली बिल बुक, कहीं लाइसेंस में अधूरे अधिकार पत्र जुड़े मिले

रतलाम। शुद्ध के लिए युद्ध विशेष सघन अभियान अन्तर्गत 21 नवंबर तक जिले में उर्वरक, बीज एवं पौध सरंक्षण औषधी विक्रेेताओं के यहां लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। गुरुवार को शहर सराय क्षेत्र की छह कृषि फर्म का निरीक्षण किया गया। इसमें नवकार एग्रो एजेंसी, शहर सराय, सांवरिया किसान बाजार, भारत बीज भंडार, संजय एजेंसी, कृष्णा एग्रो टेक, आदर्श एग्रो एजेंसी के निरीक्षण के दौरान दुकानों पर लाइसेंस में अधूरे अधिकार पत्र जुड़े थे। भाव सूचि के बोर्ड नहीं है, दो-तीन जगह बिल बुक नहीं मिली।
मध्यप्रदेश शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा किसानों को सही आदान मिले इसके लिए उपसंचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास जीएस मोहनिया ने बताया कि रतलाम शहर में गुरुवार को 6 विक्रेताओं के यहां बीज के नमूने एवं निरीक्षण किए गए। दल प्रभारी सहायक संचालक कृषि भीका वास्के, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड बीएम सोलंकी तथा दल के सदस्य दुर्गेश सुरोलिया, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आदि द्वारा उक्त कार्यवाही की गई।
उर्वरक के कुल 45 निरीक्षण एवं 30 नमूने लिए जा चुके है। बीज के कुल 17 निरीक्षण एवं 14 नमूने लिए जा चुके है। इसी प्रकार पौध संरक्षण औषधी के कुल 3 निरीक्षण एवं 3 नमूने लेकर जांच हेतु अलग-अलग प्रयोगशालाओं में भेज दिए गए है। जांच उपरांत जो भी परिणाम आऐगें, उसके तहत उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985, कीटनाशक अधिनियम 1968 एवं किटनाशी नियम 1971 तथा बीज नियंत्रण 1983 के तहत विशेष सघन अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही की जावेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो