लोडिंग पलटी, दो की मौत, पांच गंभीर घायल
माननखेड़ा टोल पर टायर फटने से पलटी लोडिंग

रतलाम/जावरा। लेबड़- नयागांव फोरलेन स्थित माननखेड़ा टोल नाके के पास एक पिकअप वाहन टायर फटने से पलटी खा गया। जिससे २ की मौत हो गई, जबकि ५ लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जावरा के सरकारी अस्पताल लाया गया।
जानकारी अनुसार मंदसौर जिले के आकोदड़ा गांव के किसान गेहंू-चना लेकर अरनीयापीथा स्थित कृषि उपज में आ रहे थे। माननखेड़ा टोल नाके के समीप पहुंचने पर पिछला पहिया अचानक फट गया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। इससे उसमें सवार सात लोग घायल हो गए। टोल नाके की एम्बुलेंस से जावरा सरकारी अस्पताल पहुंचा गया। डॉक्टरों ने मदनलाल पिता भुवानीलाल (50) निवासी आकोदड़ा जिला मंदसौर को मृत घोषित किया। गंभीर घायल रणछोड़ पिता श्रीराम पाटीदार (48) निवासी आकोदड़ा जिला मंदसौर को जिला चिकित्सालय रैफर किया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
ओवरलोड था वाहन
उपज से भरा वाहन ओवर लोड़ था, जिसके चलते टायर फूटा और पलट गया। पिकअप वाहन के ऊपर बोरियों पर चार किसान बैठे थे। वाहन पलटते ही वे गिरे और बोरियां उन पर गिर गई, जिसके चलते दोनों को सिर में गंभीर चोटे आई। हादसे में राजाराम पाटीदार (40), भंवरलाल पाटीदार (42), राधेश्याम (24) , मुकेश (40) सभी निवासी आकोदड़ा जिला मंदसौर घायल हो गए। चालक को भी मामूली चोटे पहुंची। रिंगनोद पुलिस ने मामले में वाहन चालक के खिलाफ 279, 337, 304ए में प्रकरण दर्ज किया।
अब पाइए अपने शहर ( Ratlam News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज